जयपुर

Rajasthan Rains: 18 जिलों में बारिश की तात्कालिक चेतावनी, 3 घंटे के भीतर वर्षा का अनुमान, इन जिलों में 3-4 दिन नहीं होगी बारिश

Rajasthan Rains: राजस्थान के अंदर एक बार फिर तेज बरसात का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने राजस्थान के 18 जिलों में बारिश को लेकर तात्कालिक चेतावनी जारी की है। अनुमान है कि अगले 3 घंटों में इन जिलों मे हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

less than 1 minute read
Jul 08, 2025
राजस्थान में बारिश की तात्कालिक चेतावनी (फोटो-पत्रिका)

जयपुर। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने प्रदेश के 18 जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का यह तात्कालिक अलर्ट है, जिसके मुताबिक 3 घंटे के भीतर इन जिलों में बारिश हो सकती है। वहीं मौसम विभाग ने राजस्थान के 8 जिलों में अगले 3-4 दिनों तक बारिश नहीं होने की बात कही है।

मौसम विभाग ने जयपुर, जयपुर शहर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, नागौर, अजमेर, झुंझनूं, चुरू, सीकर बूंदी, टोंक, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और झालावाड़ जिलों में अगले 3 घंटे के भीतर बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज हो सकती है।

ये भी पढ़ें

IMD Alert: राजस्थान में 7, 8, 9, 10, 11 और 12 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट, यहां से गुजर रही मानसून की ट्रफ लाइन

इन जिलों में 3-4 दिन मौसम शुष्क रहने का अनुमान

दूसरी तरफ मौसम विभाग ने जोधपुर, फलौदी, जैसलमेर, बाड़मेर, बालोतरा, पाली, जालौर और सिरोही जिलों में अगले 3-4 दिनों तक बारिश नहीं होने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने कहा कि जोधपुर संभाग के जिलो में फिलहाल कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहने वाला है।

यहां से गुजर रही मानसून की ट्रफ लाइन

मौसम विभाग ने बताया कि मौजूदा समय में मानसून की ट्रफ लाइन पंजाब-हरियाणा से होकर गुजर रही है। आज के दिन भरतपुर, कोटा, जयपुर, उदयपुर, औक बीकानेर संभाग के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है। बाकी इलाकों में मौसम शुष्क रह सकता है।

11-12 जुलाई को भारी बारिश का अनुमान

पूर्वी राजस्थान में 10 जुलाई और पश्चिमी राजस्थान में 12 जुलाई से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान 11 और 12 जुलाई को प्रदेश के बड़े हिस्से में भारी बारिश दर्ज हो सकती है।

ये भी पढ़ें

Rajasthan: पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े बांध से जल्द मिलेगी खुशखबरी, सेई डैम के खोल दिए हैं गेट

Also Read
View All

अगली खबर