7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan: पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े बांध से जल्द मिलेगी खुशखबरी, सेई डैम के खोल दिए हैं गेट

अरावली की वादियों में अच्छी बरसात से जवाई बांध के सहायक 10.03 मीटर गेज व 1618 एमसीएफटी क्षमता का सेई बांध 5.90 मीटर तक भरा है। बांध में अभी 781 एमसीएफटी पानी है।

less than 1 minute read
Google source verification
Sei Dam gates opened

Irrigation department officials release water from Sei Dam for Jawai Dam by opening the gates. Photo: Patrika

पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े जवाई बांध का जल स्तर बढ़ने वाला है। बरसात नहीं होने पर भी जवाई नदी में पानी का बहाव आएगा और जवाई तक पानी पहुंचेगा। जल संसाधन विभाग जवाई खण्ड की ओर से जवाई के सहायक सेई बांध का पानी गेट खोलकर जवाई की तरफ छोड़ा है। सेई बांध से जवाई में करीब 530 एमसीएफटी पानी पहुंचेगा।

अरावली की वादियों में अच्छी बरसात से जवाई बांध के सहायक 10.03 मीटर गेज व 1618 एमसीएफटी क्षमता का सेई बांध 5.90 मीटर तक भरा है। बांध में अभी 781 एमसीएफटी पानी है। बांध जलग्रहण क्षेत्र में श्रावण व भाद्रपद के साथ आषाढ़ के शेष दिनों में बरसात की आस को देखते हुए जल संसाधन विभाग की ओर से अधिशासी अभियंता राज भंवरायत, सहायक अभियंता आंकाक्षा रावत व कनिष्ठ अभियंता अभिषेक चारण की मौजूदगी में सेई के गेट खोले गए। सेई बांध का पानी सेई टनल से होकर जवाई नदी में बहता हुआ जवाई बांध तक जल्द पहुंचने की उम्मीद है।

जवाई का गेज 17.35 फीट

जवाई नदी पर बने 61.25 फीट (7327.50 एमसीएफटी) भराव क्षमता वाले जवाई बांध का गेज सोमवार सुबह 17.35 फीट (1083.50 एमसीएफटी) था। बांध के गेज में सेई का पानी पहुंचने पर बढ़ोतरी होगी। बांध क्षेत्र में अभी तक 171 एमएम बरसात हुई है।

यह वीडियो भी देखें

नदी रिचार्ज होने से किया निर्णय

सेई बांध से पानी छोड़ने का निर्णय जवाई नदी रिचार्ज होने से किया है। दूसरा अरावली की वादियों में लगातार बरसात हो रही है। जिससे सेई बांध में जल आवक हो रही है। सेई से जवाई बांध तक आने वाला नदी सहित अन्य मार्ग रिचार्ज है। इस कारण सेई का पानी जवाई आने में छीजत कम होगी।