State Energy Efficiency Index 2020 ऊर्जा दक्षता में राजस्थान उत्कृृष्ट "फ्रन्ट रनर" राज्यों में शामिल
जयपुरPublished: Oct 26, 2021 10:46:55 pm
ऊर्जा दक्षता (energy efficiency) में राजस्थान उत्कृृष्ट "फ्रन्ट रनरप" राज्यों में शामिल हुआ है। विद्युत मंत्रालय एवं ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी की ओर से जारी सूची में स्टेट एनर्जी एफिशिएंसी इन्डेक्स 2020 (State Energy Efficiency Index 2020) में राजस्थान को दूसरा स्थान मिला है। ऊर्जा दक्षता एवं बिजली बचत के आधार पर कर्नाटक के बाद राजस्थान ने देश में सर्वोच्च श्रेणी 'फ्रन्ट रनर' मे स्थान प्राप्त किया है।


State Energy Efficiency Index 2020 ऊर्जा दक्षता में राजस्थान उत्कृृष्ट
State Energy Efficiency Index 2020 ऊर्जा दक्षता में राजस्थान उत्कृृष्ट "फ्रन्ट रनर" राज्यों में शामिल
- विद्युत मंत्रालय एवं ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी ने जारी की स्टेट एनर्जी एफिशिएंसी इन्डेक्स 2020 की सूची जयपुर। ऊर्जा दक्षता (energy efficiency) में राजस्थान उत्कृृष्ट "फ्रन्ट रनरप" राज्यों में शामिल हुआ है। विद्युत मंत्रालय एवं ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी की ओर से जारी सूची में स्टेट एनर्जी एफिशिएंसी इन्डेक्स 2020 (State Energy Efficiency Index 2020) में राजस्थान को दूसरा स्थान मिला है। ऊर्जा दक्षता एवं बिजली बचत के आधार पर कर्नाटक के बाद राजस्थान ने देश में सर्वोच्च श्रेणी 'फ्रन्ट रनर' मे स्थान प्राप्त किया है। वहीं उद्योगों, नगर निकायों, भवनों, यातायात, कृृषि तथा विद्युत वितरण की उप श्रेणी में सबसे ज्यादा अंकों की वृृद्वि करने वाला राज्य भी बना है।