
old age homes
जयपुर.
रोडवेज के साथ अब लोक परिवहन बसों में भी वरिष्ठ नागरिकों के लिए दो सीटें अनिवार्य रूप से आरक्षित करनी होंगी। इस संबंध में वरिष्ठ नागरिक कल्याण बोर्ड ने निर्णय लिया है और इसकी पालना के लिए रोडवेज को लिखा जाएगा। रोडवेज अधिकारी बोर्ड की आगामी बैठक में पालना रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।वरिष्ठ नागरिक कल्याण बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष गोपाल सिंह शेखावत ने बताया कि 21 मार्च को बोर्ड की बैठक हुई थी। जिसमें वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए थे।
बोर्ड अध्यक्ष शेखावत ने बताया कि रोडवेज की बसों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए 2 सीट आरक्षित करने का आदेश रोडवेज प्रशासन को दिया था। बसों में वरिष्ठ नागरिकों को सीट मिलने में परेशानी होती है। बोर्ड ने अस्पतालों, मंदिर, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर वरिष्ठ नागरिकों के वाहनों के लिए अलग से निशुल्क पार्किंग की व्यवस्था संबंधित विभागों को करने के निर्देश दिए हैं।
वरिष्ठ नागरिक कल्याण बोर्ड के कार्यकारी निदेशक गोपाल सिंह शेखावत ने बताया कि अस्पतालों,सरकारी कार्यालयों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए कई तरह की सुविधाएं होनी चाहिए। लेकिन संबधित विभाग इस पर ध्यान नहीं देते हैं। जल्द ही बोर्ड की एक टीम जयपुर शहर के अस्पतालों और विभागों का दौरा कर वरिष्ठ नागरिकों को दी जाने वाली सुविधाओं की स्थिति जानने के लिए औचक निरीक्षण करेगी और अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपेगी। राज्य सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों की सहायता के लिए कई तरह की योजनाएं चला रखी हैं।
Published on:
08 Apr 2023 10:44 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
