
RTO: अब ऑनलाइन होगी वीआईपी नंबरों की नीलामी, जल्द ही मांगे जाएंगे आवेदन
जयपुर. आवासन मंडल ( Housing board ) की तर्ज पर अब परिवहन विभाग (
Rajasthan Transport Department ) भी वाहनों के वीआईपी नंबरों की नीलामी प्रक्रिया को ऑनलाइन करने जा रहा है। इसके बाद लोगों को वीआईपी नंबरों के लिए आरटीओ के चक्कर लगाने नहीं पड़ेंगे। प्रक्रिया के लिए आवेदन भी ऑनलाइन होंगे, साथ ही बोली भी ऑनलाइन लगाई जाएगी। इस प्रक्रिया को जल्द ही लागू करने के लिए परिवहन विभाग में ट्रायल चल रहा है।
महीनों से चल रही कवायद
हालांकि यह कवायद महीनों से चल रही है, लेकिन अब अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसी सप्ताह नीलामी प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू कर दी जाएगी। जयपुर ( Jaipur RTO ) से पहले शुरुआत की जाएगी। हाल ही जारी हुई नई सीरीज सीएन में वीआईपी नंबर ( VIP number in series CN ) ऑनलाइन प्रक्रिया से ही दिए जाएंगे।
ऑनलाइन प्रक्रिया से अटकी ऑफ लाइन नीलामी
इधर, ऑनलाइन प्रक्रिया ( Online process ) ने ऑफ लाइन नीलामी ( Offline auction ) पर ब्रेक लगा दिए हैं। जब तक विभाग ई ऑक्शन प्रक्रिया शुरू नहीं कर देता तब तक नीलामी नहीं होगी। ऐसे में लोगों को वीआईपी नंबर भी नहीं मिल पा रहे हैं। अब आरटीओ ने मुख्यालय को पत्र भेजकर ऑफलाइन प्रक्रिया के तहत नंबर देने की इजाजत मांगी है।
अब प्रक्रियाऑनलाइन होगी। विभाग की ओर से तैयारी चल रही है। जैसे ही प्रक्रियाशुरू होगी हम नंबरों की नीलामी कर देंगे।
राजेन्द्र वर्मा, आरटीओ जयपुर
Published on:
18 Nov 2019 04:22 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
