
kuldeep indora
जयपुर। देश में कोरोना संकट के बीच अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने एक बार फिर अपना विस्तार किया है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजस्थान युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और प्रदेश कांग्रेस महासचिव कुलदीप इंदौरा को राष्ट्रीय सचिव नियु्क्त कर मध्य प्रदेश का प्रभारी बनाया है।
हालांकि कुलदीप इंदौरा पूर्व में दो बार गंगानगर के अनुपगढ़ विधानसभा क्षेत्र से दो बार चुनाव हार चुके हैं। कुलदीप इंदौरा की नियुक्ति के साथ ही कांग्रेस की केंद्रीय इकाई में राजस्थान का प्रतिनिधियों की संख्या पांच हो गई है। पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र, रघुवीर मीणा, जुबेर खान, धीरज गुर्जर और कुलदीप इंदौरा एआईसीसी में में हैं। इनमें रघुवीर मीणा तो कांग्रेस पार्टी की सर्वोच्च इकाई कांग्रेस वर्किंग कमेटी के स्थाई सदस्य हैं।
नियुक्ति में पायलट की अहम भूमिका
सूत्रों की माने तो कुलदीप इंदौरा को राष्ट्रीय सचिव बनवाने के पीछे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट की बड़ी भूमिका है। इंदौरा को पायलट का करीबी माना जाता है। राज्यसभा चुनाव में भी सचिन पायलट ने इंदौरा को राज्यसभा उम्मीदवार बनाए जाने के लिए जमकर पैरवी की थी, लेकिन आलाकमान ने नीरज डांगी को राज्यसभा प्रत्याशी घोषित कर दिया था।
गौरतलब है कि कुलदीप इंदौरा के पिता हीरालाल इंदौरा भी कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे हैं। हीरालाल इंदौरा गहलोत सरकार के प्रथम कार्यकाल में कैबिनेट मंत्री रहे हैं।
Published on:
16 May 2020 10:07 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
