26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather News: ला नीना और प्रशांत महासागर के पैटर्न के कारण सर्दी से कंपकपा रहा राजस्थान

Weather Update: उत्तर-पश्चिम भारत शीतलहर की चपेट में है। हिमालय आ रही सर्द उत्तर पश्चिम हवाओं के कारण मैदानी इलाकों में अगले दो दिन और ज्यादा सर्दी पड़ेगी। निजी मौसम केंद्र स्काइमैट के मुताबिक हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश मेंअगले दो दिन पाला पड़ सकता है।

2 min read
Google source verification
dsfdfds.jpg

weather update उत्तर-पश्चिम भारत शीतलहर की चपेट में है। हिमालय आ रही सर्द उत्तर पश्चिम हवाओं के कारण मैदानी इलाकों में अगले दो दिन और ज्यादा सर्दी पड़ेगी। निजी मौसम केंद्र स्काइमैट के मुताबिक हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश मेंअगले दो दिन पाला पड़ सकता है।

आइएमडी के मुताबिक दिल्ली,पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीतलहर और गंभीर शीतलहर के हालात हैं। 17 को उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम पारे में दो डिग्री और गिरावट आने के आसार हैं।

रूसी शहर में पारा -62 डिग्री
पर: रूस के याकुत्स्क शहर में पारा-62 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। साइबेरिया इलाके के इस शहर में समुद्र की सतह के साथ मछलियां भी जम गई हैं।

प्रशांत महासागर हुआ ठंडा

पिछले कुछ साल से भारत समेत दुनिया भर में मौसम के अलग-अलग रूप देखे जा रहे हैं। कभी भयंकर गर्मी, तो कभी मूसलाधार बारिश। अब कड़ाके की सर्दी रंग दिखा रही है। वैज्ञानिकों का मानना है कि इसका सबसे बड़ा कारण जलवायु परिवर्तन है। विशेषज्ञ नवदीप दहिया ने बताया कि मौसम में बदलाव के पीछे Óला नीनाÓ भी एक कारण है।इससे प्रशांत महासागर की सतह का तापमान काफी ठंडा हो जाता है। इस साल इसका यही पैटर्न काम कर रहा है।

राजस्थान में छूटी धूजड़ी

पहाड़ों पर भारी बर्फबारी के कारण प्रदेश में शीतलहर ने लोगों की धूजणी छुड़ा दी। सोमवार दोपहर में धूप से कुछ राहत मिली। शाम होते ही हवा नश्तर सी चुभने लगी। ५ स्थानों पर पारा माइनस में रहा। माउंट आबू में पारा माइनस 6 डिग्री रहा।

उदयपुर में सर्दी ने तोड़ा
12 साल का रेकॉर्ड उदयपुर में सर्दी ने पिछले 12 साल का रेकॉर्ड तोड़ दिया। यहां न्यूनतम तापमान 2 डिग्री दर्ज किया गया। यह गत 12 वर्ष में सबसे कम रहा। वहीं भीलवाड़ा में छह साल बाद पारा शून्य पर पहुंच गया। इससे पहले 12 जनवरी 2017 को दर्ज किया गया था।