31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान: संपत्ति विवाद में गिरफ्तारी से पहले अब SP की मंजूरी जरूरी, थाना प्रभारियों के लिए DGP की नई गाइड लाइन

राजस्थान में पुलिस महानिदेशक ने एक आदेश जारी किया है। इसके तहत संपत्ति विवाद में किसी की भी गिरफ्तारी से पहले संबंधित जिले के एसपी से मंजूरी लेनी होगी। डीजीपी ने सभी थाना प्रभारियों को गाइड लाइन जारी की है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Arvind Rao

Jun 26, 2025

Jaipur News

डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा (फोटो- पत्रिका)

जयपुर/भीलवाड़ा: लेन-देन और अचल संपत्ति के मामलों में असल दस्तावेज की जब्ती और आरोपी की गिरफ्तारी से पहले अब पुलिस अधीक्षक की अनुमति लेनी होगी। नवनियुक्त (कार्यवाहक) पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने इस संबंध में प्रदेश के पुलिस अधिकारियों को आदेश जारी किया है।


आदेश में स्पष्ट है कि आर्थिक और अचल संपत्ति के मामलों में विवादित राशि होल्ड करानी है। खाताधारक का पूरा खाता फ्रीज नहीं कराना होगा। पुलिस की इस व्यवस्था से पीड़ित के साथ-साथ पुलिस को भी आसानी होगी।


14 दिन के भीतर जांच की जाएगी


सिविल प्रकृति के मामलों में यदि संज्ञेय अपराध सीधे तौर पर स्थापित नहीं होता है तो ऐसे मामलों में पहले 14 दिन के भीतर प्राथमिक जांच की जाएगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर संबंधित वृत्ताधिकारी (डीएसपी स्तर) यह निर्णय करेंगे कि एफआईआर दर्ज की जाए या नहीं। अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक की ओर से किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त चार्ज एसीबी के DG डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा को सौंपा


अब पूरा खाता नहीं होगा फ्रीज


यदि विवादित राशि किसी खाते से जुड़ी है तो पूरा खाता फ्रीज नहीं किया जाएगा। केवल विवादित राशि को ही होल्ड किया जाएगा। खाताधारक को अन्य लेन-देन की अनुमति रहेगी।


आयकर विभाग को सूचना अनिवार्य


यदि जांच के दौरान सामने आता है कि अचल संपत्ति के लेन-देन में दो लाख रुपए या इससे अधिक की नकद राशि का भुगतान हुआ है तो इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुरूप आयकर विभाग के नोडल अधिकारी को सूचना भेजनी होगी। जब विवाद केवल सिविल प्रकृति का हो और संज्ञेय अपराध स्पष्ट रूप से घटित न हो।


यदि मामला पहले से न्यायालय (सविल), राजस्व या अन्य प्राधिकरण में विचाराधीन हो। प्रोमिसरी नोट, संविदा, विशेष अनुतोष अधिनियम जैसे विवाद जिनमें केवल सिविल दावा हो। सिर्फ तीन से सात वर्ष की सजा योग्य अपराध, जिनमें संज्ञेय अपराध की पुष्टि न हो पाई हो। इनमें भी पुलिस अधीक्षक की अनुमति जरूरी होगी।


लेन-देन और अचल संपत्ति मामलों में आए नए दिशा-निर्देशों की सख्ती से पालना की जाएगी। इससे जहां पीड़ितों को राहत मिलेगी, वहीं पुलिस कार्यप्रणाली भी अधिक पारदर्शी होगी।
-धर्मेंद्र सिंह यादव, पुलिस अधीक्षक, भीलवाड़ा