8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त चार्ज एसीबी के DG डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा को सौंपा

Ravi Prakash Meharda: डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा 1990 बैच के IPS अधिकारी हैं। उनकी गिनती तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी के रूप में होती है।

less than 1 minute read
Google source verification
Ravi Prakash Meharda

डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा- फोटो- पत्रिका

राजस्थान में एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। राज्य सरकार ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा को राजस्थान के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया है। पूर्व डीजीपी यूआर साहू को आरपीएससी का चेयरमैन नियुक्ति करने के बाद डीजीपी का पद खाली हुआ था।

1990 बैच के IPS अधिकारी

बता दें कि रवि प्रकाश मेहरड़ा 1990 बैच के IPS अधिकारी हैं। उनकी गिनती तेज तर्रार IPS अधिकारी के रूप में होती है। वे कोटा के आईजी और सीआरपीएफ के डीआईजी का पद भी संभाल चुके हैं। इसके बाद वह राजस्थान एसीबी में डीजी का पद संभाल रहे हैं। वहीं अब उन्हें राजस्थान डीजीपी पद का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।

डीजीपी के अतिरिक्त प्रभार के साथ-साथ डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा पर अब पूरे राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखने, अपराध नियंत्रण और पुलिस बल के आधुनिकीकरण की बड़ी जिम्मेदारी आ गई है। गौरतलब है कि इसी महीने भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी आनंद श्रीवास्तव डीजी कैडर में शामिल किया गया था। डीजी कैडर में एक पद हेमंत प्रियदर्शी की सेवानिवृत्ति के बाद खाली हुआ था। 1994 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी आनंद श्रीवास्तव मूल रूप से वाराणसी (यूपी) के रहने वाले हैं।

यह भी पढ़ें- राजस्थान के किस विभाग में होता है सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार ! ACB के पुलिस महानिदेशक ने किया बड़ा खुलासा