24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जूनियर इंस्ट्रक्टर के पदों पर निकाली सीधी भर्ती, 40 साल के अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन

इस भर्ती के जरिए कुल 679 पदों को भरा जाएगा। कुल पदों में से गैर-अनुसूचित क्षेत्र के लिए 591, जबकि अनुसूचित क्षेत्र के लिए 88 पद हैं। इन पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन ऑफलाइन लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा

less than 1 minute read
Google source verification
RSSB Jaipur Invites Applications For Junior Instructor Posts

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जूनियर इंस्ट्रक्टर के पदों पर निकाली सीधी भर्ती, 40 साल के अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन

RSSB Jaipur Invites Applications For Junior Instructor Posts : सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे राजस्थान के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर ने कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग (प्राविधिक शिक्षा प्रशिक्षण), राजस्थान के लिए कनिष्ठ अनुदेशक (Junior Instructor) के विभिन्न पदों हेतु सीधी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के जरिए कुल 679 पदों को भरा जाएगा। कुल पदों में से गैर-अनुसूचित क्षेत्र के लिए 591, जबकि अनुसूचित क्षेत्र के लिए 88 पद हैं। इन पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन ऑफलाइन लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन प्रक्रिया 7 मार्च से शुरू होगी और अभ्यर्थी 5 अप्रेल तक इन पदों के लिए बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in या rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। आवेदन एसएसओ पोर्टल sso.rajasthan.gov.in पर भी जाकर किए जा सकेंगे। परीक्षा कब होगी, इसकी तिथि बाद में बोर्ड की वेबसाइट पर जारी की जाएगी।

आयु सीमा
1 जनवरी, 2025 को अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम, जबकि 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षण का लाभ और आयु सीमा में छूट राजस्थान राज्य के आरक्षित श्रेणी के मूल निवासियों को ही मिलेगी। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन अवश्य देखें।

परीक्षा शुल्क
-सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग (क्रीमी लेयर)/अति पिछड़ा वर्ग अभ्यर्थी : 600 रुपए

-राजस्थार के पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमी लेयर)/अति पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमी लेयर), ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थी : 400

-राजस्थान के एससी, एसटी, दिव्यांग अभ्यर्थी : 400 रुपए