
प्रदूषण कम करेगा राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड
राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड राज्य में प्रदूषण का स्तर कम करने के लिए के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। इसी प्रयास के तहत सोमवार को प्रदूषण को हर स्तर पर कम करने के लिए एक एमओयू किया गया। यह एमओयू राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और विज्ञान एवं पर्यावरण केंद्र नई दिल्ली के मध्य हुआ। राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की सदस्य सचिव शैलजा देवल और विज्ञान एवं पर्यावरण केंद्र की कार्यकारी निदेशक अनुमिता रॉय चौधरी ने किया। राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष पवन कुमार गोयल की उपस्थिति में झालाना स्थित प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कॉन्फ्रेंस हॉल में यह एमआेयू हुआ। इस अवसर पर राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि बोर्ड एक नियामक संस्था है और यह एमओयू करना बोर्ड के लिए एक सकारात्मक अभिनव पहल है। उन्होंने कहा कि इस एमओयू के तहत स्वच्छ हवा कार्यक्रम को हम प्रदेश में मजबूती के साथ क्रियान्वित कर पाएंगे। जिससे राज्य सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकेगा।
उन्होंने बताया कि इस एमओयू के माध्यम से राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को विज्ञान एवं पर्यावरण केंद्र स्वच्छ हवा कार्यक्रम के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए रणनीति प्रदान करेगा। जिसमें ज्ञान वद्र्धन करना, रणनीति को निष्पादित कराना, क्षमता निर्माण एवं कल्याण के कार्यक्रमों का क्रियान्वयन, इंटर डिर्पाटमेंटल गतिविधियों में परस्पर सहयोग देना, बोर्ड एवं राज्य के विभिन्न विभागों के अधिकारियों और अन्य राज्यों के साथ अन्तरर्राष्ट्रीय संस्थाओं के माध्यम से ज्ञान एवं क्षमता संवद्र्धन में सहयोग देना शामिल होगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान में प्रदूषण का स्तर अभी भी अन्य राज्यों के अनुपात में कम है और हमारा लक्ष्य राज्य के प्रदूषण के स्तर को ओर नीचे लाते हुए एक स्वस्थ राजस्थान बनाना है।
Published on:
02 Mar 2020 05:14 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
