
जयपुर। Rajasthan Student Union Election 2022: एनएसयूआई से बागी हुई कृषि विपणन राज्य मंत्री मुरारी लाल मीणा की बेटी निहारिका जोरवाल ने मंगलवार को अपनी ही पार्टी के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया हैं। निहारिका ने कहा कि: मैं निर्दलीय मैदान में उतरी हूं। अब मेरे घरवालों पर प्रेशर डाला जा रहा है। घरवाले मुझ पर प्रेशर डाल रहे हैं कि मैं अपना नामांकन वापस ले लूं। मैं यहां अपने भाई—बहनों के लिए अकेली लड़ रही हूं। मुझे सभी छात्र—छात्राओं का समर्थन हैं।
निहारिका ने रोते हुए कहा कि: छात्रों को सब पता है मुझ पर कौन प्रेशर डलवा रहा है। यह बात किसी से छिपी नहीं है। कई बार चुनाव हारते—हारते जातिवाद इतना भारी कर दिया जाता है कि कोई यह नहीं देखता किस ने कितनी मेहनत की है। सब लोग जातिवाद और समीकरण के आधार पर वोट देते हैं।
किसी का नाम नहीं लूंगी, सब जानते हैं
वहीं जब निहारिका से पूछा गया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के इसमें शामिल होने पर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि: सब ऊपर वाली पार्टी के द्वारा करवाया जा रहा है। मैं यहां किसी का नाम नहीं लेना चाहती, लेकिन सब जानते हैं कौन किसी पर प्रेशर डलवा रहा है।
Published on:
23 Aug 2022 03:03 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
