
जयपुर। Rajasthan student union election 2022: एनएसयूआई की बागी और निर्दलीय प्रत्याशी निहारिका जोरवाल ने अपना मेनोफेस्टो जारी किया। उन्होंने कहा कि वह छात्रों की समस्याओं के समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर शुरू करेंगी जो 24 घंटे काम करेगा। विवि में हर छह माह में प्लेसमेंट सेल और रोजगार मेला लगवाया जाएगा जिससे स्टूडेंट्स को नौकरी से जोड़ा जा सके।
उधर निहारिका जोरवाल के समर्थन में करणी सेना भी मैदान में उतर आई है। गुरुवार को एक प्रेसवार्ता कर करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने निहारिका को समर्थन दिया। मकराना ने कहा : एनएसयूआई और एबीवीपी दोनों में ही जातिवाद का खेल खेला जा रहा है। क्षत्रिय समाज जातिवाद के खिलाफ है। हम जातिवाद के जहर के खिलाफ ही निहारिका के समर्थन में आए है।
मेरे दम और काम पर याद रखें
प्रेसवार्ता में निहारिका ने कहा कि पहले सब बोलते थे मंत्री पुत्री होना भाग्य की बात है, लेकिन अब ऐसा लग रहा यह मेरा दुर्भाग्य है। मीडिया और सभी लोग मुझे मंत्री की बेटी की तरह देखते हैं। जिसके चलते मेरी खुद की छवि गायब हो जाती हैं। मैं जो संघर्ष कर रही हूं वह निहारिका जोरवाल के नाम पर कर रही हूं। जोरवाल ने आरोप लगाया कि: मेरा परिवार पॉलिटिक्स में है जिसके चलते मेरे और मेरे परिवार पर दबाव भी आ रहा है। एनएसयूआई और कांग्रेस के लीडर्स ने मुझे डायरेक्ट व इनडायरेक्ट मुझ पर नामांकन वापस लेने का दबाव बनाया है।
Published on:
25 Aug 2022 08:31 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
