
Rajasthan Police Transfer list: राजस्थान के 45 पुलिस निरीक्षकों के तबादले किए गए हैं। इनमें 16 को जयपुर कमिश्नरेट से हटाकर अन्य स्थानों पर लगाया गया है। इसके अलावा जयपुर रेंज, जोधपुर रेंज, जोधपुर कमिश्नरेट, एसीबी, एसओजी और एटीएस में निरीक्षकों के तबादले किए गए हैं। साथ ही 12 पुलिस निरीक्षकों के तबादले को निरस्त करने के आदेश भी जारी किए गए हैं।
इससे पहले आईजी रेंज राहुल प्रकाश ने मंगलवार को दो अलग-अलग आदेश जारी कर 24 पुलिस निरीक्षकों को एक जिले से दूसरे जिले में तबादला किया था। इसके अलावा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक द्वारा 8 जनवरी को भरतपुर रेंज में स्थानांतरित किए गए 15 पुलिस निरीक्षकों को रेंज के अधीन जिलों में पदस्थापित किया गया था। पुलिस निरीक्षकों के तबादले की पहली सूची 8 जनवरी को जारी हुई थी और राजस्थान पुलिस के 179 पुलिस निरीक्षकों के तबादले किए गए थे। गौरतलब है कि सरकार ने इसी महीने की पहली तारीख को ही तबादलों पर लगी रोक दस दिन के लिए हटाई थी। फिर इसे 5 दिन के लिए और बढ़ा दिया गया था।
Published on:
15 Jan 2025 06:38 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
