19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान विवि : चार संघटक कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया 9 अगस्त से

19 अगस्त तक किए जा सकेंगे ऑनलाइन आवेदन25 अगस्त को जारी होगी पहली सूचीकट ऑफ हाई रहने की संभावना

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Aug 05, 2021

राजस्थान विवि : चार संघटक कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया 9 अगस्त से

राजस्थान विवि : चार संघटक कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया 9 अगस्त से



जयपुर, 5 अगस्त
राजस्थान विश्वविद्यालय (Rajasthan University) के संघटक कॉलेजों (constituent colleges)में प्रथम वर्ष में एडमिशन की प्रक्रिया (Admission process ) 9 अगस्त से शुरू होगी। महाराजा, महारानी, कॉमर्स और राजस्थान चारों संघटक कॉलेजों में प्रवेश के लिए 19 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। इसके बाद 25 अगस्त को पहली सूची जारी की जाएगी। राजस्थान विश्वविद्यालय की केंद्रीय प्रवेश समिति के संयोजक प्रो.एसएल शर्मा ने गुरुवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। जिसके मुताबिक राजस्थान विश्वविद्यालय के संघटक राजस्थान कॉलेज, कॉमर्स कॉलेज, महाराजा कॉलेज और महारानी कॉलेज 25 अगस्त को प्रवेश के लिए पहली सूची जारी करेंगे। पहली सूची में प्रवेश के बाद रिक्त रही सीटों पर प्रवेश के लिए बाद में अन्य सूचियां भी जारी की जा सकती हैं। गौरतलब है कि इन चारों संघटक कॉलेजों में कुल 7 हजार सीटों पर एडमिशन होने हैं। इस बार राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और सीबीएसई बोर्ड ने बिना परीक्षा के ही पिछली कक्षा के अंकों और आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर विद्यार्थियों का परिणाम जारी किया है। जिसके चलते राजधानी जयपुर से ही एक लाख से अधिक विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं। ऐसे में इस बार इन कॉलेजों में एडमिशन की कटऑफ काफी अधिक जाने की संभावना है।