जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय में लॉ कॉलेज स्टूडेंट यूनियन कार्यालय के उद्घाटन समारोह में शामिल होने आए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं का विरोध झेलना पड़ा। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सीएम का काफिला जैसे विश्वविद्यालय से बाहर निकला तो एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने उन्हें काले झंडे दिखाए। छात्रों ने सीएम का काफिला रोक दिया। अचानक हुए घटनाक्रम से पुलिस सकते में आ गई। पुलिस के आला अधिकारी भागकर बाहर पहुंचे और छात्रों पर लाठियां बरसाना शुरू कर दिया। आधा दर्जन से ज्यादा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठियां भांजी और उन्हें पकड़कर वहां से ले गई। सीएम का काफिला कुछ सेकंड के लिए रुका। इसके बाद सीएम वहां से रवाना हो गए।