scriptराजस्थान विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 19 जून को, जानें कितने छात्रों को मिलेंगे गोल्ड मेडल | Rajasthan University convocation ceremony on 19 june gold-medal-will-be-given-to-126-students | Patrika News
जयपुर

राजस्थान विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 19 जून को, जानें कितने छात्रों को मिलेंगे गोल्ड मेडल

Convocation Ceremony: राजस्थान विश्वविद्यालय सीनेट की विशेष बैठक गुरुवार को कुलपति प्रो. अल्पना कटेजा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

जयपुरMay 24, 2024 / 09:12 am

Kirti Verma

राजस्थान विश्वविद्यालय सीनेट की विशेष बैठक गुरुवार को कुलपति प्रो. अल्पना कटेजा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में एक नवंबर 2022 से 29 फरवरी 2024 की अवधि के दौरान विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित विभिन्न परीक्षाओं में उत्तीर्ण हुए 1 लाख 66 हजार 139, परीक्षार्थियों की उपाधियों (डिग्रियों) का अनुग्रह ( ग्रेस ) पारित किया गया।
बैठक में विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों में 467 विद्यार्थियों की पीएचडी उपाधि का अनुग्रह्र किया गया। सर्वाधिक 165 पीएचडी डिग्रियों का अनुग्रह सामाजिक विज्ञान संकाय में किया गया। बैठक में स्नातक पाठ्यक्रमों की 1 लाख 4 हजार 699 और स्नातकोत्तर वार्षिक पाठ्यक्रमों की 31 हजार 373 व पीजी ( सेमेस्टर ) परीक्षाओं की 2 हजार 957 उपाधियों के साथ ही प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों से जुड़े 26 हजार 174 परीक्षार्थियों की उपाधियों का अनुग्रह भी इस बैठक में पारित किया गया।
यह भी पढ़ें : कमाई के मामले में राजस्थान के इस रेलवे स्टेशन ने मारी बाजी, टॉप 10 में मिली जगह

कुलपति प्रो. अल्पना कटेजा ने बताया कि 19 जून को विश्वविद्यालय का 33वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा। 33वें दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय की ओर से विभिन्न पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 126 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल बांटे जाएंगे।

Hindi News/ Jaipur / राजस्थान विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 19 जून को, जानें कितने छात्रों को मिलेंगे गोल्ड मेडल

ट्रेंडिंग वीडियो