
राजस्थान विश्वविद्यालय सीनेट की विशेष बैठक गुरुवार को कुलपति प्रो. अल्पना कटेजा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में एक नवंबर 2022 से 29 फरवरी 2024 की अवधि के दौरान विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित विभिन्न परीक्षाओं में उत्तीर्ण हुए 1 लाख 66 हजार 139, परीक्षार्थियों की उपाधियों (डिग्रियों) का अनुग्रह ( ग्रेस ) पारित किया गया।
बैठक में विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों में 467 विद्यार्थियों की पीएचडी उपाधि का अनुग्रह्र किया गया। सर्वाधिक 165 पीएचडी डिग्रियों का अनुग्रह सामाजिक विज्ञान संकाय में किया गया। बैठक में स्नातक पाठ्यक्रमों की 1 लाख 4 हजार 699 और स्नातकोत्तर वार्षिक पाठ्यक्रमों की 31 हजार 373 व पीजी ( सेमेस्टर ) परीक्षाओं की 2 हजार 957 उपाधियों के साथ ही प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों से जुड़े 26 हजार 174 परीक्षार्थियों की उपाधियों का अनुग्रह भी इस बैठक में पारित किया गया।
कुलपति प्रो. अल्पना कटेजा ने बताया कि 19 जून को विश्वविद्यालय का 33वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा। 33वें दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय की ओर से विभिन्न पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 126 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल बांटे जाएंगे।
Published on:
24 May 2024 09:12 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
