13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

28 जुलाई से खुलेंगे राजस्थान विश्वविद्यालय के हॉस्टल्स

स्नातक और स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष की परीक्षा 29 जुलाई से

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Jul 26, 2021

कल से खुलेंगे राजस्थान विश्वविद्यालय के हॉस्टल्स

कल से खुलेंगे राजस्थान विश्वविद्यालय के हॉस्टल्स



जयपुर, 26 जुलाई
राजस्थान विश्वविद्यालय (Rajasthan University) की स्नातक और स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष की परीक्षा (Undergraduate and postgraduate final year examination) 29 जुलाई से होंगी, जबकि परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स की सहूलियत के लिए 28 जुलाई से हॉस्टल्स खोल दिए जाएंगे। राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजीव जैन (Vice Chancellor of Rajasthan University Prof. Rajeev Jain) की अध्यक्षता में सोमवार को एक बैठक हुई। इसमें पूर्व में विभिन्न छात्रावासों में अंतिम वर्ष में प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए 28 जुलाई से छात्रावास (Hostel) खोलने पर सहमति हुई। परीक्षा खत्म होने के बाद विद्यार्थियों को हॉस्टल्स खाली करने होंगे। इससे पहले सभी छात्रावासों को सेनेटाइज करवाया जाएगा। छात्रावासों में रहने वाले विद्यार्थियों से कोविड गाइड लाइन की पालना का शपथ पत्र लिया जाएगा। इसके बाद ही उन्हें हॉस्टल्स में रहने की अनुमति दी जाएगी। इसके साथ ही कॉमन रूम में एक साथ बैठने पर रोक रहेगी। मैस में खाना खाते समय भी दो गज की दूरी का ध्यान रखकर बैठना होगा। इसके अलावा टेबल.कुर्सियों को भी सेनेटाइज करवाया जाएगा। गौरतलब है कि 26 जुलाई को दो दिन बाद शुरू हो जाएंगी परीक्षाएं, सरकार ने अभी हॉस्टल खोलने के नहीं दिए आदेश के माध्यम से इस मुद्दे को उठाया था। जिसके बाद हरकत में आए विश्वविद्यालय प्रशासन ने सोमवार को हॉस्टल वार्डन के साथ बैठक आयोजित कर हॉस्टल खोले जाने का निर्णय लिया। विवि प्रशासन के इस निर्णय से सैकड़ों विद्यार्थियों को राहत मिल सकेगी।
सभी परीक्षार्थियों का करवाया जाए टीकाकरण
राजस्थान विवि के कुलसचिव की ओर से जारी इस आदेश में राजस्थान सरकार शिक्षा ग्रुप 4 के निर्देशों की पालना में परीक्षाओं से पहले सभी परीक्षार्थियों को कोविड.19 का टीका लगवाना सुनिश्चित करने की भी बात कही गई है।
साथ ही बताया गया है कि शोध विद्यार्थियों के लिए छात्रावासों में प्रवेश राज्य सरकार की अनुमति के बाद ही शुरू किया जाएगा। इस संबंध में सरकार से मार्गदर्शन के लिए पत्र भेजा जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग