
Rajasthan University- 10 नवंबर को होगी लॉ कॉलेज एंट्रेंस परीक्षा
तीन वर्षीय लॉ में एडमिशन के लिए एंट्रेंस परीक्षा की तिथि में बदलाव
राजस्थान विश्वविद्यालय ने जारी की परिवर्तित समय सारणी
अब 24 अक्टूबर तक भरे जाएंगे ऑनलाइन फॉर्म
8 नवंबर को जारी होंगे एडमिट कार्ड
17 नवंबर को जारी होगा रिजल्ट
जयपुर।
Rajasthan University से सम्बद्ध तीन वर्षीय लॉ कॉलेज में एडमिशन के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा 10 नवंबर को आयोजित की जाएगी। राजस्थान विश्वविद्यालय ने संशोधित समय सारिणी जारी कर दी है जिसके मुताबिक अब परीक्षा के लिए 24 अक्टूबर तक ऑनलाइन फॉर्म भरे जा सकेंगे। फॅार्म में ऑनलाइन करेक्शन 25 और 26 अक्टूबर को किए जा सकेंगे। 8 नवंबर को एडमिट कार्ड जारी होंगे व 17 नवंबर को परीक्षा परिणाम जारी होगा।
प्री डीएलएड काउसंलिंग : 11 अक्टूबर तक कर सकेंगे आवेदन
जयपुर।
राजस्थान प्री डीएलएड काउंसलिंग को लेकर एक नया नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसके मुताबिक अब राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ाई दी गई है। पहले रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर थी जिसे बढ़ाकर अब 11 अक्टूबर कर दिया गया है। ऐसे में अब रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक अभ्यर्थी 11 अक्टूबर तक ई-मित्र, नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या बैंक के चालान के माध्यम से फीस जमा कर सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन के अगले दिन यानी 12 अक्टूबर तक स्टूडेंट्स शिक्षण संस्थान में प्रवेश के लिए ऑनलाइन का विकल्प दे सकेंगे। गौरतलब है कि प्रारंभिक शिक्षा विभाग राजस्थान की ओर से प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्स के लिए हर साल आवेदन मांगे जाते ंहैं। बीएसटीसी कोर्स करने के बाद ये स्टूडेंट्स थर्ड ग्रेड के लेवल वन शिक्षक भर्ती परीक्षा में बैठने के योग्य हो जाते हैं।
Published on:
07 Oct 2021 09:03 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
