मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) मंगलवार को राजस्थान विश्वविद्यालय (Rajasthan University) आएंगे। मुख्यमंत्री विधि महाविद्यालय छात्रसंघ कार्यालय ( Law College Students’ Union office ) के उद्घाटन समारोह (inauguration ceremony ) में शिरकत करेंगे। विधि महाविद्यालय के अध्यक्ष हिमांशु जेफ ने बताया कि विश्वविद्यालय के घूमर पांडाल में समारोह का आयोजन किया जाएगा।सीएम अशोक गहलोत का जुड़ाव युवाओं के साथ रहता है। इस बार उन्होंने युवाओं पर केंद्रित बजट पेश किया, जिसके बाद पहली मर्तबा सीएम राजस्थान विश्वविद्यालय में युवाओं से रूबरू होंगे। ऐसे में महाविद्यालय के छात्रों में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम दोपहर दो बजे से शुरू होगा।
इस सत्र में पहली बार मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 2023 में पहली बार छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन करने आ रहे हैं।
मंत्री रहेंगे मौजूद
मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा,श्री श्याम मन्दिर खाटूश्यामजी ट्रस्टी मानवेन्द्र सिंह चौहान,कैबिनेट मंत्री परसादी लाल मीणा,सालेह मोहम्मद राजेंद्र सिंह यादव,सुभाष गर्ग,भंवर सिंह भाटी,अशोक चांदना,महेंद्र चौधरी राजकुमार शर्मा,बाबूलाल नागर गोपाल मीणा,हाकम अली,रफीक खान,संदीप यादव, NSUI अभिषेक समेत प्रशानिक अधिकारी व विश्वविद्यालय प्रशासन मौजूद रहेगा।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के बाद संस्कृतिक कायर्क्रम
इवेंट कॉर्डिनेटर कुश कुमार शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री के जाने के बाद पंजाबी व हरियाणवी सिंगर व कवि प्रस्तुति देंगे। आयोजन से पहले पंजाबी सिंगर बानी संधू ने अपने अंदाज में पंजाबी गाना गाते हुए विधि महाविद्यालय छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम में शरीक होने की बात कही। साथ ही कहा कि वो इस कार्यक्रम में परफॉर्म करने के लिए बहुत एक्साइटेड हंै। वहीं हरियाणवी सिंगर विक्की काजला ने छात्रों के लिए वीडियो बनाकर शेयर करते हुए कहा कि वो 14 मार्च को जयपुर आ रहे हैं। उन्होंने विधि महाविद्यालय के छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम में बुलाने पर अध्यक्ष हिमांशु का धन्यवाद दिया। उनके अलावा बीरू कटारिया ने कहा कि इस कार्यक्रम में पहुंचकर वो जमकर मस्ती करने वाले हैं।