
मेरिट सूची में आने पर गर्ल्स को सुबोध मनीषी अवॉर्ड
रामबाग ( rambagh ) स्थित सुबोध महिला महाविद्यालय में शनिवार को वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह 'पिनकल' आयोजित किया गया। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई। मौके पर मुख्य अतिथि सोशल मीडिया सेल जयपुर सुपरिटेंडेंट ऑॅफ पुलिस आईपीएस ( IPS officer ) मारूति जोशी रही। विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त आईएएस ( ias officer ) एस.एस. बिस्सा उपस्थित रहे। वहीं अध्यक्षता सुबोध शिक्षा समिति के मानद मंत्री सुमेर सिंह बोथरा ने की। उन्होंने विद्याथियों को कहा कि विश्वास वो शक्ति है, जिसके द्वारा असंभव भी संभव हो जाता है। इसके बाद प्राचार्या डॉ. प्रमिला जोशी ने सत्र 2019-20 का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर विभिन्न संकायों के परीक्षा परिणामों में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने और खेल कूद में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही वर्ष 2019 में राजस्थान यूनिवर्सिटी ( Rajasthan University ) की जारी विभिन्न विषयों की मेरिट सूचियों में स्थान प्राप्त करने वाली महाविद्यालय की 12 प्रतिभावान विद्यार्थियों को सुबोध मनीषी अवॉर्ड दिए गए।
इस दौरान मुख्य अतिथि मारूति जोशी ने कहा कि विद्यार्थियों को पूर्ण एकाग्रता एवं समर्पण के साथ लक्ष्य प्राप्ति की ओर से अग्रसर रहना चाहिए। विशिष्ट अतिथि बिस्सा ने कहा कि सकारात्मक सोच व आत्मविश्वास के साथ निरंतर आगे बढ़े। महाविद्यालय संयोजक आर.सी.जैन ने कहा कि सफलता अत्यधिक परिश्रम चाहती है। इसलिए संकल्पबद्ध और परिश्रमरत रहे। इन सभी ने वार्षिक पत्रिका सुबोधिनी के तीसरे संस्करण का विमोचन भी किया। इन सभी के साथ विद्यार्थियों ने शिव वंदना, हरियाणवी नृत्य, डिस्को, पाश्चात्य शैली नृत्य की प्रस्तुतियां दी।
Published on:
08 Feb 2020 04:53 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
