7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan University: नए साल पर छात्रों को मिलेगी सौगात, मोबाइल पर पढ़ सकेंगे छात्र

राजस्थान विश्वविद्यालय में नवनिर्मित सेंट्रल लाइब्रेरी में ई-बुक सिस्टम विकसित किया जा रहा है। इसके लिए यूनिवर्सिटी ने तीन करोड़ का प्रस्ताव तैयार किया है।

2 min read
Google source verification
rajasthan university

rajasthan university

राजस्थान विश्वविद्यालय शिक्षा को लेकर नवाचार करने जा रहा है। अब विश्वविद्यालय के छात्रों को किताबें सिर्फ ऑफलाइन ही नहीं ऑनलाइन भी पढ़ने को मिलेंगी। छात्र यूनिवर्सिटी के विभिन्न पाठ्यक्रमों की किताबों को डिजिटल मोड में पढ़ सकेंगे।

राजस्थान विश्वविद्यालय में नवनिर्मित सेंट्रल लाइब्रेरी में ई-बुक सिस्टम विकसित किया जा रहा है। इसके लिए यूनिवर्सिटी ने तीन करोड़ का प्रस्ताव तैयार किया है। अब जल्द ही इसको लेकर टेंडर जारी किया जाएगा। कमेटी बनाकर टेंडर प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। इसके बाद नए साल में छात्रों के लिए यह सुविधा शुरू कर दी जाएगी।

यह मिलेगा ई-बुक का फायदा

लाइब्रेरी की क्षमता करीब एक हजार छात्रों की है। लाइब्रेरी शुरू होने के बाद विश्वविद्यालय से पीएचडी कर रहे हजारों शोधार्थियों को फायदा होगा। इसी के साथ विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रहे करीब 15 हजार विद्यार्थी यहां अध्ययन कर सकेंगे। शोधार्थियों को रिसर्च पेपर ऑनलाइन ही मिलेंगे। अलग-अलग लेखकों की पुस्तकें व उनका कंटेंट पढ़ने के लिए हजारों रुपए खर्च नहीं करने पड़ेंगे। मॉडर्न लाइब्रेरी चालू होने पर उन्हें यह कंटेंट नि:शुल्क उपलब्ध होगा। इसके अलावा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी भी इसका लाभ ले सकेंगे।

12 करोड़ से करवाया निर्माण

राजस्थान विश्वविद्यालय में वर्षों से बंद पड़ी लाइब्रेरी का तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के हाथों उद्घाटन कराया गया था। लेकिन आज तक लाइब्रेरी में सुविधाएं छात्रों को नसीब नहीं हुईं। वहीं, लाइब्रेरी छात्र नेताओं के बीच विवादों में रही है। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी ने अध्यक्ष बनने के बाद लाइब्रेरी को ही शुरू कराने की घोषणा की थी। इतना ही नहीं, लाइब्रेरी शुरू नहीं होने तक पदभार ग्रहण नहीं करने की भी घोषणा की थी। करीब 12 करोड़ रुपए की लागत से लाइब्रेरी भवन का निर्माण कराया गया।

यह भी पढ़ें : रामगढ़ बांध में PKC-ERCP के तहत आएगा पानी! 120 KM में बिछेगी पाइपलाइन

बाहर भी मिलेगी ई-बुक की सुविधा

सेंट्रल लाइब्रेरी को पूरी तरह से डिजिटल बनाया जाएगा। इसके लिए कम्प्यूटर सिस्टम भी लगाए जाएंगे। लाइब्रेरी में ई-बुक सुविधा दी जाएगी। छात्रों को पासवर्ड दिए जाएंगे, ताकि छात्र लाइब्रेरी से बाहर जाकर घर या कैंपस में बैठकर ई-बुक के जरिये पढ़ाई कर सकेंगे।

लाइब्रेरी को विकसित किया जा रहा है। छात्रों को डिजिटल मोड पर किताबें पढ़ने की सुविधा मिलेगी। नए साल में छात्रों को यह सौगात दी जाएगी। -अल्पना कटेजा, कुलपति, राजस्थान विश्वविद्यालय

यह भी पढ़ें : राजस्थान में ग्राम पंचायतों की बदलेगी सीमा! पंचायत समिति से पंचायतों की संख्या घटी, जानें कब होंगे चुनाव?


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग