7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ramgarh Dam Foundation Day: रामगढ़ बांध में PKC-ERCP के तहत आएगा पानी! 120 KM में बिछेगी पाइपलाइन

PKC-ERCP: राजस्थान सरकार ने रामगढ़ बांध की 128 वीं वर्षगांठ 30 दिसंबर 2024 को शानदार तोहफा दिया है।

2 min read
Google source verification
Ramgarh Dam Foundation Day

Ramgarh Dam Foundation Day

Ramgarh Dam: सुरेश शर्मा। जमवारामगढ़ के रामगढ़ बांध में पानी लाने का सपना सच होने जा रहा है। रामगढ़ में ईसरदा बांध से पानी लाया जाएगा। इसमें पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना व पार्वती-कालीसिंध-चम्बल योजना (PKC-ERCP) के माध्यम से प्रथम फेज में पानी लाया जाएगा। योजना के शिलान्यास के साथ ही निविदा भी ईआरसीपी कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने जारी कर दी है।

फिलहाल राज्य सरकार का कार्यकाल पूरा होने तक वर्ष 2028 के अंत में रामगढ़ बांध में पानी आना शुरू हो जाएगा। संबंधित फर्म-कंपनी को 48 महीने यानी चार वर्ष में ये कार्य पूरा करना होगा। ईआरसीपी कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राकेश कुमार गुप्ता ने ईसरदा बांध से रामगढ़ बांध तक पानी लाने के लिए फीडर निर्माण की 1914.95 करोड़ की विज्ञप्ति जारी की है।

ईसरदा बांध से रामगढ़ बांध तक करीब 120 किलोमीटर की दूगी में कैनाल व पाइप लाइन बिछेगी। निविदा ईआरसीपी कॉर्पोरेशन लिमिटेड के कार्यालय में 6 फरवरी 2025 को खोली जाएगी। योजना के मरम्मत एवं रखरखाव का कार्य 20 वर्ष तक निविदादाता कंपनी की ओर से किया जाएगा। रामगढ़ बांध की 128 वीं वर्षगांठ 30 दिसंबर 2024 को इससे शानदार तोहफा नहीं हो सकता है।

रामगढ़ बांध में प्रथम फेज में पानी लाने के लिए टेंडर जारी हो चुका है। बांध के सौदर्यींकरण के लिए भी राशि मंजूर हो चुकी है। - महेंद्रपाल मीना, विधायक, जमवारामगढ़

यह भी पढ़ें : राजस्थान में ग्राम पंचायतों की बदलेगी सीमा! पंचायत समिति से पंचायतों की संख्या घटी, जानें कब होंगे चुनाव?

पहली बार मरम्मत राशि हुई स्वीकृत

जल संसाधन विभाग ने सौंदर्यीकरण एवं पाल रोड के नवीनीकरण के लिए 3 करोड़ 48 लाख की राशि स्वीकृत की है। इससे पाल रोड के अतिरिक्त जल संसाधन के कार्यालय कक्ष व पाल की मरम्मत की जाएगी। बांध सूखने के बाद मरम्मत राशि पहली बार स्वीकृत हुई है।

पानी आने से किसानों को मिलेगा फायदा

रामगढ़ बांध का निर्माण जयपुर रियासत के महाराजा माधोसिंह द्वितीय ने सिंचाई के लिए करवाया था रामगढ़ बांध से दौसा के कालाखोह तक साढ़े बाईस मील लम्बी नहर है तथा सिंचाई के लिए 139.5 मील की लिंक नहरें बनी हैं। नहरों से समय रहते अतिक्रमण हटे तो सिंचाई की सुविधा मिले।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के इस जिले के निरस्त होने पर लोगों ने बांटी मिठाई, फोड़े पटाखे; जानें क्यों?