6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के इस जिले के निरस्त होने पर लोगों ने बांटी मिठाई, फोड़े पटाखे; जानें क्यों?

राजस्थान के इस जिले के निरस्त होने पर लोगों ने खुशी जताई। साथ ही लोगों में मिठाईयां बांटी और पटाखे फोड़े।

less than 1 minute read
Google source verification
anupgarh district canceled

anupgarh district canceled

Anupgarh District Canceled: राजस्थान में भजनलाल सरकार ने गहलोत राज के फैसले को पलटते हुए 9 नए जिलों को निरस्त कर दिया है। जिसमें नए जिले अनूपगढ़ को भी रद्द कर दिया गया है। एक तरफ, जिला निरस्त होने के बाद सरकार के प्रति रोष की प्रतिक्रिया सामने आई है। जहां कांग्रेस के पदाधिकारी बहुत निराशाजनक और राजनीतिक द्वेषता से भरा हुआ फैसला बता रहे हैं तो वहीं, भाजपा के पदाधिकारी भी इस फैसले से खुश नहीं हैं।

लोगों ने बांटी मिठाईयां

दूसरी ओर, अनूपगढ़ जिला निरस्त होने के दूसरे दिन रविवार को अल सुबह व्यापारियों ने मुख्य बाजार में पटाखे चलाकर व एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी इजहार किया। भजनलाल सरकार के निर्णय को उचित ठहराते हुए स्वागत किया।

भाजपा नेताओं ने दिया इस्तीफा

वहीं, जिला निरस्त होने पर भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष रघुवीर सिंह चीमा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि यदि भाजपा सरकार अपना निर्णय वापस नहीं लेती है तो वे अपनी राजनीतिक पारी से संन्यास ले लेंगे। साथ ही भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने भी भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन सिंह राठौड़ को अपना इस्तीफा भेज दिया है। इसी प्रकार भाजपा नगर मंडल के महामंत्री विनय चराया ने भी जिलाध्यक्ष को इस्तीफा भेजा है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान का अनूपगढ़ जिला निरस्त, सुनते ही रोने लगे संघर्ष समिति के महासचिव; बाजार बंद का किया आह्वान