9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के छात्रों को फ्री मिलेगी ये सुविधा, कुलपति ने जारी किए आदेश

राजस्थान विश्वविद्यालय ने बुधवार को छात्रों के लिए राहत भरा आदेश जारी किया है। छात्रनेता शुभम रेवाड़ की बुनियादी मांग के बाद कुलपति ने छात्रों के हित में कदम उठाया है।

less than 1 minute read
Google source verification

Rajasthan University Student : राजस्थान विश्वविद्यालय ने बुधवार को छात्रों के लिए राहत भरा आदेश जारी किया है। जिसमें यूनिवर्सिटी और संघटक कॉलेजों में अब छात्रों से परीक्षा के दौरान सामान जमा करने की एवज में कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। छात्रों को टोकन देकर परीक्षा केन्द्रों पर सामान जमा करवाया जाएगा।

विश्वविद्यालय ने सभी विभागों और संघटक कॉलेजों को आदेश जारी कर दिए है। इस संबंध में बुधवार को कुलपति, कॉलेज प्रिंसिपल और रजिस्ट्रार की बैठक हुई। बैठक में छात्रों की ओर से छात्र प्रतिनिधि शुभम रेवाड़ ने फीस नहीं लेने की मांग उठाई। चर्चा के बाद कुलपति की ओर से छात्रहित में निःशुल्क ही मोबाइल, बैग जमा करने पर सहमति दी गई। गत शुक्रवार को छात्रों ने रैली निकाल कर विरोध किया था।

यह भी पढ़े : राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की कार का हुआ एक्सीडेंट, दौसा अस्पताल में भर्ती

छात्रनेता शुभम रेवाड़ ने उठाई थी मांग

बता दें कि राजस्थान यूनिवर्सिटी में लगातार हो रहे विरोध के बाद राजस्थान यूनिवर्सिटी ने यह कदम उठाया है। छात्रनेता शुभम रेवाड़ ने सालों से राजस्थान यूनिवर्सिटी के कॉलेजों में परीक्षाओं के दौरान बैग और मोबाइल रखने के लिए छात्रों से पैसे लिए जाने के खिलाफ दमदार आवाज उठाई। जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से नोटिस जारी किया गया है। अब छात्रों से सब पैसा नहीं लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : जयपुर में डबल मर्डर: बेरहम चाचा ने भतीजी का गला रेता, भतीजे का पेट काटा