
IMD Rain Alert : राजस्थान में मानसून से जान-माल की क्षति का सिलसिला जारी है। बीते 24 घंटे में प्रदेशभर में 10 मौतें हुई। भैंसासुर नदी उफान के कारण नदी पार करने में प्रशासन से कोई मदद नहीं मिल पाने के चलते गर्भवती महिला ने 3 घंटे तक तड़पने के बाद अपनी जान गवां दी। एसडीआरएफ की टीम लगातार लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही है। अब आलम यह है कि आगामी तीन घंटे के अंदर 29 जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है। आइएमडी ने इन जिलों के लिए बारिश का डबल अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग की ताजा अपडेट की मानें तो नागौर, सीकर, अजमेर, ब्यावर जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश व कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग की ओर से इन जिलों में तीन घंटे के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
आइएमडी के मुताबिक, राजस्थान के जयपुर, जयरपुर शहर, चूरू, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, चित्तौड़गढ़, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, सवाईमाधोपुर, कोटा, बारां, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, जोधपुर, पाली, टोंक, बूंदी, राजसमंद, झुंझुनूं, दौसा, करौली जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। आइएमडी ने यहां तीन घंटे के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के मुताबिक, बारिश होते वक्त निचले इलाकों में जल भराव की संभावना है। ऐसे में सुरक्षित स्थानों पर शरण लें। पेड़ों के नीचे शरण लेने से बचें। साथ ही मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।
इधर, प्रदेश में प्रदेश में जयपुर, टोंक, बूंदी, सवाई माधोपुर, दौसा, कोटा, बांरा, बूंदी जिलों के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया। सबसे अधिक बारिश दौसा जिले के रामगढ़ पचवारा क्षेत्र में 196 मिलीमीटर बारिश हुई। जयपुर में बीते 24 घंटे में पौने आठ इंच बारिश हुई। बूंदी जिले के नैनवां उपखंड क्षेत्र में सात घंटे में 162 एमएम यानी साढ़े 6 इंच बारिश हुई। टोंक के दूनी में 170 मिलीमीटर बारिश हुई। पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर संभाग के कुछ भागों में भारी व अतिभारी बारिश की गतिविधियां आगामी 4-5 दिन जारी रहने की प्रबल संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के कुछ भागों में अगले चार-पांच दिन दोपहर बाद तेज मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ मध्यम व कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।
Published on:
13 Aug 2024 03:51 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
