
राजस्थान में होली के त्योहार पर मौसम में बदलाव देखने को मिला। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से राज्य के कई जिलों में बारिश का दौर शुरू हो गया, वहीं कहीं ओले भी गिरे। मौसम केंद्र के अनुसार जयपुर ग्रामीण इलाकों करौली, दौसा, धौलपुर, भरतपुर में बारिश का दौर चला। इससे दिन के तापमान में 3 से 4 डिग्री तक की गिरावट आई।
वहीं, जयपुर में कुछ जगह छींटे पड़े। अलवर में बारिश के कारण मंडियों में रखा अनाज भीग गया। दहन के लिए तैयार होलिका भी भीग गईं।
जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार 13 से 16 मार्च के बीच एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा। 14 और 15 मार्च को भी बारिश और ओले गिरने की संभावना है। वहीं, 15 मार्च को अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जोधपुर, नागौर और श्रीगंगानगर में मेघगर्जन और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग और जोधपुर क्षेत्र में दोपहर बाद हल्की बारिश की संभावना है।
Published on:
14 Mar 2025 07:30 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
