scriptRajasthan Weather : होली पर राजस्थान के इन 13 जिलों में होगी बारिश! IMD ने जारी किया येलो अलर्ट | Rajasthan Weather News there will be rain in these 13 districts on Holi 25 march 2024 IMD issues yellow alert | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Weather : होली पर राजस्थान के इन 13 जिलों में होगी बारिश! IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

Rajasthan Weather News : होली पर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके असर से प्रदेश में कई जगह बारिश होने के आसार हैं। आई

जयपुरMar 23, 2024 / 05:10 pm

Supriya Rani

rajasthan_weather_news.jpg

Rajasthan Weather News : होली पर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके असर से प्रदेश में कई जगह बारिश होने के आसार हैं। आईएमडी ने राजस्थान के कुल 13 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक, राजस्थान में 24 मार्च को एक हल्के प्रभाव का पश्चिमी विक्षोभ आएगा, जिसके कारण 24 और 26 मार्च को जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग में बारिश होने की संभावना है।

 

 


आईएमडी के मुताबिक, इस हल्के प्रभाव वाले पश्चिमी विक्षोभ का असर राजस्थान के 13 जिलों में देखने को मिलेगा। ऐसे में 24, 25 और 26 मार्च को मौसम करवट ले रहा है। आईएमडी की तरफ से 24 मार्च को अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर और श्रीगंगानगर के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

 

 


मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले 6 दिनों में राजधानी जयपुर का मौसम भी करवट लेगा। 24, 25, 26, 27, 28 और 29 मार्च को शहर में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। आईएमडी ने मेघगर्जन और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान तापमान भी अपने अधिकतम स्तर पर रहेगा। 6 दिनों में अधिकतम तापमान 39 डिग्री ( 28 और 29 मार्च को), वहीं न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस (24 मार्च को) रहने वाला है।

 

 


वहीं मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में बीते 24 घंटों में फलोदी सबसे गर्म शहर रहा, जहां अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं बाड़मेर में 39.1, पिलानी में 38.4, बीकानेर में 38.1, डुंगरपुर में 37.9 और जैसलमेर में अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

Home / Jaipur / Rajasthan Weather : होली पर राजस्थान के इन 13 जिलों में होगी बारिश! IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो