राजस्थान में आज बादल भी स्वतंत्रता दिवस मनाएंगे। वो इसलिए क्योंकि मॉनसूनी बादल आज कई जगहों पर स्वतंत्र होकर बरसने वाले हैं। मौसम विभाग ने 15 अगस्त को जयपुर, भरतपुर, अजमेर और कोटा संभागों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बीकानेर और जोधपुर संभाग में अगले तीन से चार दिन तक बरसात का सिलसिला जारी रहेगा। राजस्थान में बारिश का दौर 17 अगस्त तक जारी रहने की बात कही गई है।