जयपुर

Weather Update : राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ बदलेगा मौसम, बारिश का अलर्ट जारी

Rajasthan Weather Update : राजस्थान में आगामी दिनों में पश्चिमी विक्षोभ से मौसम में बदलाव होगा। प्रदेश में बारिश होने से सर्दी पैर जमाएगी। मौसम विभाग के अनुसार 15 अक्टूबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा।

less than 1 minute read
Oct 10, 2023

जयपुर। राजस्थान में आगामी दिनों में पश्चिमी विक्षोभ से मौसम में बदलाव होगा। प्रदेश में बारिश होने से सर्दी पैर जमाएगी। मौसम विभाग के अनुसार 15 अक्टूबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके कारण अगले तीन दिन प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है।

मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार प्रदेश के पश्चिमी भागों में 15 अक्टूबर को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ के कुछ भागों में दोपहर बाद कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।

16 व 17 अक्टूबर को जयपुर, अजमेर, जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश और 18 अक्टूबर को भी उत्तरी व पूर्वी भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश के आसार है। इसके साथ ही न्यूनतम तापमान गिरेगा और सर्दी पैर जमाने लगेगी।

बदलने लगा माउंट आबू का मौसम
माउंट आबू. पर्यटन स्थल माउंट आबू में धीरे-धीरे मौसम बदलने लगा है। जिसके चलते मंगलवार सवेरे शाम वातावरण में ठंडक बनी रही। सवेरे अनादरा क्षेत्र की पहाडि़यों में आसमान से उतरते बादलों का मनभावन नजारा भ्रमणकारियों के आकर्षण का केंद्र रहा। दिन चढऩे के बाद बादल छंट गए। सुबह भ्रमण करने वाले लोगों ने हल्के गर्म कपड़े पहनकर सैर की।

Published on:
10 Oct 2023 09:11 pm
Also Read
View All

अगली खबर