Rajasthan Weather Update : राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के असर से शुरू हुआ बारिश का दौर मंगलवार सुबह तक रहा। जैसलमेर में सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई। मौसम केन्द्र के अनुसार मंगलवार को पिछले 24 घंटों में 84.2 मिलीमीटर यानी करीब तीन इंच बारिश हुई।
Rajasthan weather update : जयपुर। राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के असर से शुरू हुआ बारिश का दौर मंगलवार सुबह तक रहा। जैसलमेर में सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई। मौसम केन्द्र के अनुसार मंगलवार को पिछले 24 घंटों में 84.2 मिलीमीटर यानी करीब तीन इंच बारिश हुई। वहीं, सोमवार रात बारिश के बाद मंगलवार को दिनभर ठंडक रही। इससे अधिकतर जिलों में दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई।
राज्य में 10 डिग्री तक अधिकतम और छह डिग्री तक न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। वहीं, दूसरी ओर जैसलमेर के लाठी क्षेत्र में अतिवृष्टि की चपेट में आने से 77 मवेशियों की मौततो गई। वहीं दर्जनों घायल हो गए। क्षेत्र के भादरिया गांव में स्थित भादरिया गोशाला में 40 गोवंश की मौत हो गई। वहीं, 37 भेड़-बकरियों की मौत हो गई। ग्रामीणों ने प्रशासन व सरकार से मुआवजा दिलाने की मांग की है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार से मौसम साफ रहेगा और तापमान में तीन डिग्री तक गिरावट दर्ज होगी।
14 जगहों में रात का पारा 20 डिग्री से कम
प्रदेश में बारिश के बाद 14 जगपों पर रात का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से कम हो गया। भीलवाड़ा में 19, वनस्थली में 19.8, अलवर में 18.2, सीकर में 16.5, डबोक में 19.5, बाड़मेर में 19.2, जैसलमेर में 18.8, जोधपुर में 19.7, चूरू में 18.9, गंगानगर में 17.3, संगरिया हनुमानगढ़ में 18, सिरोही में 15.6, फतेहपुर में 18.9 और करौली में 19.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। वहीं, राज्य में सबसे कम दिन का पारा फतेहपुर में 25.5 डिग्री दर्ज किया गया।
आगे क्या
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार आगामी दिनों में मौसम शुष्क रहेगा। सर्द हवाएं चलने के कारण हवा में नमी के कारण दिन और तापमान में अंतर कम होने लगेगा। जिससे दिन में सर्दी बढ़ने लगेगी।