20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update : राजस्थान में यहां हुई बारिश, अब ऐसा रहेगा मौसम

Rajasthan Weather Update : राजस्थान में रविवार को पश्विमी विक्षोभ का असर रहा। कई जिलों में बूदांबांदी तो कुछेक जिलों में हल्की बारिश हुई। प्रदेश में संगरिया हनुमानगढ़ जिले में 21 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

less than 1 minute read
Google source verification
Rajasthan Weather Update : rain in rajasthan weather forecast

Rajasthan weather update : जयपुर। राजस्थान में रविवार को पश्विमी विक्षोभ का असर रहा। कई जिलों में बूदांबांदी तो कुछेक जिलों में हल्की बारिश हुई। प्रदेश में संगरिया हनुमानगढ़ जिले में 21 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। झुंझुनूं जिले में रविवार को मौसम का मिजाज बदल गया। सुबह की शुरुआत बादलों की आवाजाही से हुई। दोपहर होते ही घने बादल छाए। फिर तेज हवा के साथ करीब 20 मिनट तक बरसात हुई।

जिला मुख्यालय झुंझुनूं समेत चिड़ावा, मलसीसर अनेक स्थानों पर बरसात हुई। बरसात से जिले में सर्दी का असर बढ़ गया। बीकानेर अंचल में रविवार को दिन में बादल छाए रहे। इस दौरान शहरी क्षेत्र सहित कई गांवों में बूंदाबांदी हुई।

जिले की श्रीडूंगरगढ़ तहसील में हल्की बारिश हुई। बज्जू में शनिवार देर रात तेज अंधड़ के साथ बूंदाबांदी हुई। वहीं, राज्य में 14 शहरों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से कम दर्ज किया गया। सबसे कम रात का पारा सिरोही में 15.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार सोमवार से रात के पारे में और गिरावट दर्ज की जाएगी।

इन शहरों में रहा रात का पारा कम

जगह : न्यूनतम तापमान डिग्री सेल्सियस में

भीलवाड़ा : 17.4

अलवर : 19

पिलानी : 19

सीकर : 16

चित्तौडगढ़ : 19.5

डबोक : 17.8

गंगानगर : 19.5

धौलपुर : 18.6

अंता बारां : 17.1

डूंगरपुर : 18.2

संगरिया, हनुमानगढ़ : 18.5

सिरोही : 15.8

फतेहपुर : 18.3

करौली : 17.2