20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Weather Update: मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी, अगले एक सप्ताह तक ऐसा रहेगा मौसम

Rajasthan Weather Update: राजधानी जयपुर सहित राजस्थान के विभिन्न भागों के मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है।

2 min read
Google source verification
Rajasthan Weather Update rajasthan weather news

Rajasthan Weather Update

Rajasthan Weather Update: जयपुर। राजधानी जयपुर सहित राजस्थान के विभिन्न भागों के मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। जहां दिन में तेज धूप और गर्मी आमजन को परेशान कर रही है तो वहीं रात का पारा कम हो रहा है। रविवार को जहां सुबह और शाम वातावरण में ठंडक घुली रही वहीं राजधानी जयपुर में दिन भर तेज धूप और गर्मी का मौसम बना रहा। मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में अब उत्तर पश्चिमी हवाएं आने लगी हैं। इससे मौसम शुष्क होने और आसमान साफ रहने लगा है। इसी के चलते दिन में धूप निकलने से तापमान बढ़ रहा है लेकिन रात ठंडी हो रही है।

मौसम विभाग के मुताबिक अगले एक सप्ताह तक प्रदेश में कोई नया सिस्टम डवलप नहीं होने से मौसम साफ और शुष्क रहेगा। बीती रात प्रदेश के 22 जिलों का पारा 20.0 डिग्री सेल्सियस या उससे कम रिकॉर्ड हुआ। सबसे कम रात का तापमान डबोक का 15.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं सबसे अधिक दिन का तापमान फलौदी का 39.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।

यह भी पढ़ें : Weather News: पोस्ट मानसून बारिश का असर, उत्तरी-पश्चिमी हवा का दिखेगा असर

रबी फसलों में होगा फायदा
रात में नमी बढऩे के कारण बारानी क्षेत्र में भी तारामीरा जैसी रबी की फसलों की अच्छी बढ़वार होगी। वहीं सिंचित क्षेत्र में सरसों, चना, मैथी सहित अन्य फसलोंं को फायदा होगा। रबी फसलों की बुवाई के लिए होने वाले पळाव के लिए अतिरिक्त सिंचाई की आवश्यकता नहीं होगी। इस कारण किसानों के खेतों पर बिजली की खपत कम हो जाएगी। सर्दी बढऩे से भूमि में नमी ज्यादा होगी।

प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 33.8........ 18.4
भीलवाड़ा 31.4...... 16.0
वनस्थली 33.6....... 19.0
अलवर 31.5........ 18.5
जयपुर 32.5.......... 19.7
पिलानी 33.6......... 17.6
सीकर 33.6.......... 17.6
कोटा 32.5......... 18.8
चित्तौडगढ़़ 29.0............ 15.9
डबोक 31.6........ 15.5
बाड़मेर 37.5........ 20.2
जैसलमेर 37.9.......... 19.1
जोधपुर 35.7......... 19.4
फलौदी 39.0.......... 22.2
बीकानेर 37.0............. 19.1
चूरू 34.6............. 16.5
श्रीगंगानगर 36.1...............19.8
धौलपुर 33.6............ 20.0
नागौर 33.6.......... 20.0
टोंक 33.7................ 21.4
बूंदी 31.9.............. 18.9
अंता 33.0.............. 17.5
संगरिया 35.6
जालौर 37.3........... 16.6
सिरोही 35.4.......... 18.5
सवाई माधोपुर 31.2....
करौली 33.8........... 17.5