
Rajasthan Weather Update: जयपुर। राजस्थान पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म हो गया। इसी के साथ तापमान में बढ़ोतरी भी शुरू हो गई। इसी बीच मौसम विभाग का नया अपडेट सामने आया है। प्रदेश में दो दिन बाद एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलेगा। जिसके चलते कई जिलों में आंधी-बारिश की संभावना है।
पिछले 24 घंटे की बात करें तो प्रदेश के 19 शहरों में दिन का तापमान 41 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। सर्वाधिक दिन का तापमान गंगानगर में 45.1 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में आंधी चली और गर्मी रही। बुधवार को श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ और रजियासर में बारिश के साथ ओले गिरे और उदयपुर में बारिश हुई।
मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों में आंधी-बारिश और हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किया है। बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, चूरू और हनुमानगढ़ में आंधी-बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा बीकानेर और श्रीगंगानगर में हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है।
पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म हो चुका है। ऐसे में आज से जोधपुर, बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों में तेज सतही धूल भरी हवाएं चलने व तापमान में 2-3 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान में 15 मई से ज्यादातर भागों में मौसम मुख्यत: शुष्क रहने व तापमान में 2-3 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है।
मौसम केन्द्र के अनुसार 17 और 18 मई को कुछ जिलों में आंधी-बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की मानें तो 17 मई को अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, झालावाड़, कोटा और प्रतापगढ़ में बारिश की संभावना है। वहीं, श्रीगंगानगर, जैसलमेर, हनुमानगढ़, चूरू और बीकानेर में धूल भरी आंधी के साथ हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा 18 मई को बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, कोट, प्रतापगढ़ में आंधी—बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें
Published on:
15 May 2025 03:03 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
