6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के इस शहर में 6 दिन से पारा माइनस में, कड़ाके की सर्दी से बेहाल लोग

Rajasthan Winter Weather: पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू की वादियों में सर्दी का सितम जारी है। गुरुवार को छठवें दिन भी न्यूनतम तापमान जमाव बिंदू से एक डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
Rajasthan Winter Weather: mercury in minus since 6 days in mount abu

Rajasthan Winter Weather: माउंट आबू। पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू की वादियों में सर्दी का सितम जारी है। गुरुवार को छठवें दिन भी न्यूनतम तापमान जमाव बिंदू से एक डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। तापमान के लगातार माइनस में रहने से सुबह लोगों को सर्दी से निजात पाने के लिए भारी भरकम ऊनी लबादों का सहारा लेने के साथ अलाव तापने को विवश होना पड़ा।

गुरुवार को न्यूनतम तापमान में एक डिग्री का उछाल आने से तापमापी का पारा माइनस 1 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, अधिकतम तापमान में भी 0.5 डिग्री सेल्सियस का उछाल आने से 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। देश-विदेश से आबू की हसीन वादियों का अवलोकन करने आए सैलानियों ने सुबह-शाम के सर्द मौसम का लुत्फ उठाते हुए दिन में आसमान के साफ रहने पर गुलाबी मौसम के बीच पर्यटन स्थलों को निहारने का आनंद लिया।

यह भी पढ़ें : राजस्थान मौसमः शीतलहर की जद में शेखावाटी, बारिश होने के आसार

बर्फ जमने का सिलसिला जारी
गत छह दिनों से न्यूनतम तापमान जमाव बिंदू से नीच रहने से रात को पड़ने वाली ओस का बर्फ के रूप में जमने का सिलसिला जारी है। जिसके चलते रात को घरों के बाहर खुले में खड़े वाहनों की छतों, खुले मैदानों, सोलर प्लेटों, पेड़-पौधों के पत्तों पर बर्फ जमी देखी गई। बार-बार मौसम में हो रहे बदलाव को लेकर मौसमी व्याधियां सर्दी, जुकाम, बुखार, खांसी आदि से भी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

यह रहा बीते सप्ताह का तापमान
दिनांक न्यूनतम अधिकतम
14 जनवरी -4 17
15 जनवरी -7 18
16 जनवरी -6 18.5
17 जनवरी -2 18.5
18 जनवरी -2 18.5
19 जनवरी -1 19


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग