19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘शादियां’ में राजस्थानी कल्चर

राजस्थान दिवस पर सरकार के सहयोग से आयोजित हुआ शो. देश भर के डिजाइनर्स ने शोकेस किया वेडिंग कलेक्शन गुलाबी सोने चांदी की पोषक और जोधपुरी बंदगले में दिखे नव.विवाहित कुणाल और कविता

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Mar 30, 2021

‘शादियां’ में राजस्थानी कल्चर

‘शादियां’ में राजस्थानी कल्चर

जयपुर, 30 मार्च।
दूल्हा दुल्हन के रूप में सजे मॉडल्स ने रैंप पर राजस्थानी कला और संस्कृति का प्रदर्शन कर रहे थे। कुछ ऐसा ही अनोखा नजारा था 30 मार्च मंगलवार को राजस्थान दिवस की संध्या पर राजस्थान सरकार सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, राजीविका परिषद, खादी, बीकाजी और सरस के सहयोग से आयोजित हुए ब्राइडल और ज्वेलरी शो ‘शादियां’का। होटल क्लाक्र्स आमेर में महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश, विधानसभा मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी, जयपुर ग्रेटर मेयर सौम्या गुर्जर और शादियां से संचित माथुर ने शो का उद्घाटन किया।
राजस्थानी कल्चर, फैशन और धरोहर को प्रमोट करने के उद्देश्य से आयोजित हुए इस शो के दौरान तीन फैशन राउंड्स में पांच डिजाइनर्स ने अपने कलेक्शन को शोकेस किया। जिसमें शो का मुख्य आकर्षण जश्न बाय हर्षिका राणावत और अनुराधा राठौड़ के डिजाइनर परिधान रहे। जिसमें उन्होंने प्राचीन वस्त्रों पर सजी कारीगरी को नए ट्विस्ट के साथ शोकेस किया। इसमें वह चांदी और सोने के 100 साल पहले बने वस्त्रों के डिजाइन को शोकेस किया।
शो के दूसरे राउंड में वीआईपी कॉट्योर से विपिन अग्रवाल और लखनऊ से आए डिजाइनर मुकेश दुबे ने कंटेम्प्ररी और फ्यूजन ब्राइडल गारमेंट्स शोकेस किए। वहीं लुधियाना के फैशन डिजाइनर संदीप सिंह ने शो का प्री फिनाले में अपना कलेक्शन शोकेस किया। शादियां से संचित माथुर ने बताया कि कोरोना के बाद प्रदेश के पर्यटन एवं फैशन को फिर से पटरी पर लाने की जरूरत है। जिसके लिए सरकार के सहयोग से आयोजित हुए इस कार्यक्रम के जरिए हम राजस्थान में एक ऐसा मंच तैयार करना चाहते हैं, जहां शादी से जुड़ी सभी आवश्यक जरूरतों के लिए दूल्हा.दुल्हन एक ही छत के नीचे सभी तैयारियां कर सके। शो में विभिन्न राउंड्स के जरिए ब्राइडल मेन्स और वीमेंस वियर,ज्वेलरी और मेकअप ट्रेंड्स को शोकेस करने की कोशिश की गई।