
Rajasthani Movie : राजस्थानी फिल्म 'बाहुबली' में अमिताभ ने लगाया सटीक निशाना
सुरेंद्र बगवाड़ा , जयपुर
कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन के कारण लंबे समय से खामोश—सी राजस्थानी फिल्म इंडस्ट्री अब धीरे—धीरे फिर खडी होने लगी है। राजस्थानी फिल्मों ( rajasthani movie ) की शूटिंग शुरू हो रही है। तीतरी प्रोडक्शन के बैनर तले राजस्थानी फिल्म 'बाहुबली' ( Rajasthani film bahubali ) की भी शूटिंग फिर शुरू हो गई है। शिकारपुरा स्थित सीएसटी आर्चरी एकेडमी में मुख्य अभिनेता अमिताभ तिवारी पर कई दृश्य फिल्माए गए। इसमें अमिताभ एकेडमी में अन्य निशानेबाजों के साथ निशानेबाजी करते नजर आए।
फिल्म निर्देशक विपिन तिवारी ने बताया कि नायक आदिवासी है। वह निशानेबाजी में चैंपियन है और स्टेट चैंपियनशिप खेलने आया है। किस तरह से वह इस प्रतियोगिता के लिए तैयारी करता है और कैसे जीतता है? इन दृश्यों की शूटिंग की गई। इस मौके पर एकेडमी के निशानेबाजों ने भी कैमरे के सामने प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
फिल्म ( bahubali movie ) के निर्माता अजय तिवारी हैं। पटकथा संवाद और गीत विपिन तिवारी ने ही लिखे हैं। संगीत निजाम खान ने दिया है। डीओपी बलजीत गोस्वामी है। फिल्म का अंतिम शेड्यूल उदयपुर में होगा। इसमें महाराणा प्रताप से जुड़े दृश्य अभिनेता श्रवण सागर पर फिल्माए जाएंगे। फिल्म में अमिताभ तिवारी, श्रवण सागर, दीपक मीणा, शिवराज गुर्जर, परी शर्मा, वाणी दिनेश, संगीता चौधरी और मोनू शर्मा महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे।
Published on:
03 Dec 2020 08:32 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
