6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रजत दलाल ने दृढ़ निश्चय-संकल्प से पाई फिटनेस, अब डिजिटल क्रिएटर लोगों को कर रहे मोटिवेट

रजत ने कहा कि लोगों को मेरी शेयर की गई चीज़ों की वजह से अपनी सीमाओं को पार करते देखना सबसे बड़ी प्रेरणा है। रजत दलाल का शून्य से फिट हीरो बनना इस बात का सबूत है कि दृढ़ निश्चय, दृढ़ संकल्प और ठोस खेल योजना के साथ आसमान की कोई सीमा नहीं है। यह उनके लिए बस शुरुआत है। वह हम सभी के लिए प्रेरणा हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर। आज डिजिटल युग में सोशल मीडिया सिर्फ सेल्फी और स्नेपशॉट के लिए एक प्लेटफॉर्म से कहीं ज़्यादा बन गया है। यह लाखों लोगों को प्रेरित करने का एक स्थान भी है। जहां हज़ारों लोग अपना स्थान बनाने की ख्वाहिश रखते हैं। इसमें रजत दलाल ने न केवल नाम बनाया, बल्कि 1.1 मिलियन फ़ॉलोअर्स के साथ फिटनेस क्रांति की शुरुआत की है।

सोशल मीडिया पर रजत की यात्रा कई अन्य लोगों की तरह ही शुरू हुई। फिटनेस के प्रति जुनून रखने वाला रजत हाई-एनर्जी फिटनेस रूटीन, प्रेरक भाषणों और वास्तविक जीवन की हिम्मत का मिश्रण है। वे वर्कआउट तकनीकों को समझाना हो या मानसिकता को बेहतर बनाने वाले हैक्स देना हो। वे बहुत प्रभावशाली रूप से समझाते हैं।

रजत की सीधी-सादी, बेबाक प्रस्तुति ने उन्हें एक ऐसा प्रशंसक वर्ग बना दिया है, जो उनसे लगातार जुड़ रहा है। हाल ही रजत ने एंटरटेनर्स क्रिकेट लीग (ECL) में हिस्सा लिया, जिसमें टीम हरियाणा का प्रतिनिधित्व किया और जीत हासिल की।

रजत ने कहा कि लोगों को मेरी शेयर की गई चीज़ों की वजह से अपनी सीमाओं को पार करते देखना सबसे बड़ी प्रेरणा है। रजत दलाल का शून्य से फिट हीरो बनना इस बात का सबूत है कि दृढ़ निश्चय, दृढ़ संकल्प और ठोस खेल योजना के साथ आसमान की कोई सीमा नहीं है। यह उनके लिए बस शुरुआत है। वह हम सभी के लिए प्रेरणा हैं।