
Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma Oath Ceremony : प्रदेश में शुक्रवार को भजन लाल शर्मा ने सीएम पद की शपथ ली। उनके साथ दिया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल कलराज मिश्र ने तीनों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित हजारों लोगों ने समारोह में शिरकत की।
शपथ के बाद सीएम भजन लाल शर्मा ने सीएमओ और दोनों उप मुख्यमंत्री ने सचिवालय में पदभार ग्रहण किया। शर्मा के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल, कैलाश चौधरी, विधायक किरोड़ी लाल मीणा, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, बालमुंकुदाचार्य, पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां, अशोक परनामी, अरुण चतुर्वेदी सहित अनेक लोगों ने हिस्सा लिया। शुक्रवार को हुए इतने सारे कार्यक्रमों के बीच एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस फोटो में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी आपस में बात करते नजर आ रहे हैं। दोनों ने गुलाबी रंग की लहरिया साड़ी पहन रखी है।
खास बात यह है कि राजे सरकार के समय राजमहल पैलेस में हुई जेडीए की कार्रवाई के बाद दोनों तरफ से खींचतान देखने को मिल रही थी। इस कार्रवाई के विरोध में राजपूत समाज ने जयपुर में प्रदर्शन भी किया था। कार्रवाई को गुजरे लंबा समय हो गया है। इतने लंबे समय बाद दोनों नेताओं की इस तस्वीर को लेकर चर्चा बनी हुई है। जयपुर के पूर्व राजपरिवार के साथ राजे की निकटता रही है। अब इस फोटो के वायरल होने के बाद भी चर्चाओं का बाजार गर्म है।
Published on:
15 Dec 2023 07:59 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
