
Rajeev Gandhi Jayanti : पेंटिंग बनाओ, दस हजार रुपए पुरस्कार पाओ
सुरेंद्र बगवाड़ा , जयपुर
आप शौकिया या चाहे प्रोफेशनल रूप से पेंटिंग बनाते है तो 20 अगस्त का दिन आपके 10 हजार रुपए दिला सकता है। गुरुवार को कला एवं संस्कृति विभाग की ओर से राजस्थान ललित कला अकादमी जयपुर के सहयोग से भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के 75वें जन्मदिवस ( rajeev gandhi jayanti ) 20 अगस्त को एक राज्य स्तरीय ऑनलाइन पेंटिंग कॉम्पिटीशन ( ONLINE PAINTING COMPETOTOIN ) आयोजित कराया जा रहा है। इसमें आपको बिना बाहर जाए अपने घर और स्टूडियो में बैठकर पेंटिंग बनाकर अकादमी को ई—मेल या व्हाटसएप करनी है। निर्णायकों को पेंटिंग पसंद आई तो बेस्ट 5 को 10—10 हजार रुपए के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
इन चार विषयों पर बनानी होगी पेंटिंग
इस कॉम्पिटीशन के लिए 4 विषय रखे है। इनमें से किसी भी एक पर पेंटिंग बनानी होगी। इनमें 'दूरसंचार क्रांति में राजीव गांधी का योगदान', 'राजीव के सपनों का भारत', 'भारत में कम्प्यूटर क्रांति के नायक राजीव गांधी' और 'अबला नहीं अब सबला नारी' विषय निर्धारित किए गए है। इसमें युवा और वरिष्ठ कलाकार भी हिस्सा ले सकते है। हिस्सा लेने वाले सभी को प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।
संक्रमण से बचाव रखते हुए कॉम्पिटीशन ऑनलाइन मोड पर होगा। इससे युवा प्रतिभागियों को प्रोत्साहन मिलेगा। नई सोच के साथ काम कर सकेंगे। — विनय शर्मा, सचिव, ललित कला अकादमी
Published on:
19 Aug 2020 08:29 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
