28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गहलोत सरकार के बजट को लेकर बोले राजेंद्र राठौड़, कहा- बजट के साथ ही प्रदेश से विदाई तय

-बजट से पहले बजट की टीम को लीक करने का हुआ काम, राजेंद्र राठौड़ ने कहा, युवाओं के सपनों को कुचलने का काम कर रही है कांग्रेस सरकार

3 min read
Google source verification
rathore_7788.jpg

जयपुर। राज्य की गहलोत सरकार की ओर से कल विधानसभा में पेश किए जाने वाले पांच और अंतिम बजट को लेकर विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने गहलोत सरकार पर हमला बोला है। राजेंद्र राठौड़ ने गहलोत सरकार की ओर से बजट को लेकर राजधानी जयपुर समेत कई शहरों में लगाए गए होर्डिंग्स और बैनर पर आपत्ति जताई है। राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि बजट से पहले बजट की थीम को लीक करने का काम कांग्रेस सरकार ने किया है।

राजेंद्र राठौड़ ने आज बीजेपी कार्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है जब बजट की थीम को लीक किया गया। कल बजट पेश करने के साथ ही गहलोत सरकार भी प्रदेश से विदाई तय हो जाएगी।

राठौड़ ने कहा कि गहलोत सरकार पहले से ही कर्जे में डूबी हुई है और 5वें बजट में भी करोड़ों की घोषणा की जाएगी और यह घोषणा केवल काल्पनिक बनकर ही रह जाएगी। गहलोत सरकार बजट के माध्यम से जनता को भ्रमित करने की कोशिश करेगी लेकिन मुख्यमंत्री अपनी इस कोशिश में कामयाब नहीं हो पाएंगे। सदन के अंदर और बाहर बजट का पर्दाफाश करने का काम बीजेपी करेगी।

गहलोत सरकार ने युवाओं के सपने कुचले
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य की गहलोत सरकार ने विधानसभा चुनाव के दौरान युवाओं से बड़े-बड़े वादे किए थे लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं किया। गहलोत सरकार ने 4 साल के शासन में युवाओं के सपने कुचलने का काम किया है।

इस बजट में भी ऐसा ही देखने का मिलेगा, बेरोजगार युवाओं ने भर्ती परीक्षा के नाम पर 400 करोड़ रुपए सरकार को दे दिए लेकिन कांग्रेस सरकार में भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक होने के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे। राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि बेरोजगारी के मामले में राजस्थान आज देश में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से स्कूल कॉलेजों में बजट लाइव दिखाने के आदेश निकाले गए हैं जो कि सरासर गलत है, पहली बार स्कूलों में अध्ययन को बाधित करने का काम किया जा रहा है।

अल्पसंख्यक वर्ग को वोट बैंक समझती है कांग्रेस
इधर रजिस्टर्ड मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों की फीस माफी के आदेश पर राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा अल्पसंख्यक समाज को अपना वोट बैंक समझती है। यह आदेश अल्पसंख्यकों की वोट बैंक की राजनीति का एक हिस्सा है, उन्होंने कहा कि आज तक कांग्रेस को मदरसों के आधुनिकरण की चिंता नहीं हुई है, आज तक उर्दू टीचरों की नियुक्ति कांग्रेसी सरकारों में नहीं हुई है और अब चुनाव आते ही अल्पसंख्यक वर्ग को रिझाने की कवायद सरकार की ओर से की जा रही है लेकिन इस बार अल्पसंख्यक वर्ग इनके बहकावे में आने वाला नहीं है और भाजपा के पक्ष में मतदान करेगा।

पार्टी के तमाम लोग किरोड़ी के साथ
भाजपा के राज्यसभा सांसद किरोड़ी मीणा की ओर से धरने के दौरान पार्टी की ओर से पूर्ण समर्थन नहीं मिलने के बयान पर राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि बीजेपी पुरजोर तरीके से किरोड़ी लाल मीणा के साथ खड़ी है। सांसद किरोड़ी लाल मीणा का हर मुद्दा जनता से जुड़ा हुआ मुद्दा होता है। भारतीय जनता पार्टी में ना मन भेद है और न ही मतभेद हैं।

प्रधानमंत्री को चुनने के लिए लाखों लोग आएंगे
इधर दौसा के बांदीकुई में 12 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रस्तावित लोकार्पण कार्यक्रम और जनसभा को लेकर राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। दौसा पहुंचने पर प्रधानमंत्री का पार्टी की ओर से भव्य स्वागत किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए लाखों लोग जनसभा में शामिल होंगे।

वीडियो देखेंः- Rajendra Rathore ने की पैरवी, 2 सप्ताह में मांगा जवाब | Jaipur High Court | Rajasthan Politics