26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजवर्धन सिंह राठौड़ ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना, कहा-गृह’लूट’ सरकार ने बांध रखे हैं खाकी वर्दी के हाथ

भाजपा सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री राजवर्धन सिंह राठौड़ ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर निशाना साधा है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Jyoti Kumar

May 25, 2023

rajvardhan_singh_rathore.jpg

Rajvardhan Singh Rathore

जयपुर। भाजपा सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री राजवर्धन सिंह राठौड़ ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर निशाना साधा है। प्रदेश की खराब कानून-व्यवस्था को लेकर उन्होंने राज्य सरकार को घेरा। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर अपराध की खबरों की न्यूज क्लिप शेयर करते हुए जनता से पूछा कि आप बताएं, राजस्थान में गुंडा राज है जनता राज?

अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'राज्य के मुखिया और गृहमंत्री अपने विभाग को नहीं बचा पा रहे! ये हाल है राजस्थान की कुख्यात कांग्रेस कुशासन का। पुलिस क्यों डरती है? क्योंकि गृह'लूट' सरकार ने खाकी वर्दी के हाथ बांध रखे हैं। आखिर लूट का पैसा जो पहुंचाना है! आप बताएं, राजस्थान में गुंडा राज है या जनता राज?'

उन्होंने अपने ट्वीट में एसीपी अधिकारी को बजरी वाले के द्वारा जान से मारने की धमकी और उसके बाद अधिकारी की गाड़ी पर डंपर चढ़ा देने वाली खबर की तस्वीर शेयर की। अपने 19 मई के एक ट्वीट पर रिट्वीट करते हुए उन्होंने कांग्रेस सरकार में राज्य में बढ़ते अपराध पर चिंता जाहिर की।

बता दें कि राठौड़ ने इससे पहले 19 मई को सरकार को घेरते हुए एक चाकसू में दिनदहाड़े युवक पर फायरिंग का वीडियो शेयर किया था। इस घटना में अपराधियों ने युवक पर फायरिंग की थी। जिसमें युवक घायल हो गया था। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'राजस्थान में अपराधी बेलगाम, कानून व्यवस्था धड़ाम! कांग्रेस कुशासन ने पिछले साढ़े 4 वर्षों में राजस्थान में जिस प्रकार से अपराध को बढ़ावा दिया है, उसी का परिणाम है कि वीरों की धरती राजस्थान को गह'लूट' सरकार ने अपराधिस्तान बना दिया है!'

No data to display.