21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan: ऑस्ट्रेलिया में कोरोना जांच करवाकर वोट डालने पहुंचा ये MLA, जानें क्या है ‘विदेश कनेक्शन’

Rajya Sabha Election 2020 in Rajasthan: एक ऐसा विधायक भी रहा जो ऑस्ट्रेलिया से खुद का कोरोना टेस्ट करवाकर वोट डालने पहुंचा। इस विधायक का हिंदुस्तान से बाहर कोरोना टेस्ट करवाकर लौटना विधानसभा परिसर में चर्चा का विषय बना रहा।

2 min read
Google source verification
Rajasthan: Rajya Sabha Election 2020: MLA Wajib Ali Latest Updates

जयपुर

राजस्थान की तीन सीटों के लिए हो रहे राज्य सभा चुनाव 2020 में एक ऐसा विधायक भी रहा जो ऑस्ट्रेलिया से खुद का कोरोना टेस्ट करवाकर वोट डालने पहुंचा। इस विधायक का हिंदुस्तान से बाहर कोरोना टेस्ट करवाकर लौटना विधानसभा परिसर में चर्चा का विषय बना रहा।

दरअसल, बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए विधायक वाजिब अली राज्य सभा चुनाव से पहले ऑस्ट्रेलिया गए हुए थे। उन्होंने वहां कोरोना का टेस्ट भी करवाया जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव बताई गई है। जानकारी के अनुसार वाजिब अली खासतौर से राज्य सभा चुनाव के सिलसिले में चुनाव से एक दिन पहले गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया से जयपुर लौटे हैं। जयपुर पहुँचने के बाद वे सीधे कांग्रेस विधायकों की बाडेबंदी में होटल भी पहुंचे थे।

गौरतलब है कि वाजिब अली भरतपुर जिले की नगर विधानसभा सीट से विधायक हैं। महज़ 36 साल की उम्र में चुनाव जीतकर उनका नाम विधानसभा में सबसे कम उम्र के विधायकों में शामिल है।

ऑस्ट्रेलिया से है ख़ास कनेक्शन

दरअसल, विधायक वाजिब अली प्रदेश के ऐसे एकमात्र विधायक हैं जो एनआरआई हैं। ऑस्ट्रलिया से उनका ख़ास जुड़ाव है। विधायक होने के साथ ही वाजिब एक कारोबारी भी हैं। वे अपने भाइयों इनताज़ खान और सरताज खान के साथ ऑस्ट्रेलिया के मेलबॉर्न में कई शिक्षण संस्थान चलाते हैं। उनके वहां सात कॉलेज और एक स्कूल होना बताया गया है। इनके वहां के शिक्षण संस्थानों में हज़ारों की संख्या में स्टूडेंट्स पढ़ते हैं। वाजिब अली को वहां का ग्रीन कार्ड मिला हुआ है। उनके एक भाई इनताज़ खान मेलबॉर्न शहर के पार्षद भी हैं।

ऑस्ट्रेलिया के विरोध प्रदर्शनों में भी रहे मौजूद

विधायक वाजिब अली कुछ महीनों पहले ऑस्ट्रेलिया में सीएए और एनआरसी को लेकर हुए विरोध प्रदर्शनों में भी शामिल हुए थे। तब भी उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा का हिस्सा बनी थीं। प्रदेश में भी उन्होंने मुख्यमंत्री गहलोत से मिलकर सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रस्ताव लाने की पुरजोर मांग की थी।

तीन सीट, चार उम्मीदवार

राजस्थान में राज्यसभा की तीन सीटों के लिए चार उम्मीदवार मैदान में हैं। विधानसभा परिसर में सुबह 9 बजने के साथ ही वोटिंग शुरू हुई। जो निर्धारित किये गए समय शाम 4 बजे तक की है। मतगणना का समय आज के ही दिन शाम 5 बजे का है जब विज्जेता प्रत्याशियों के नाम की आधिकारिक घोषणा कर दी जायेगी।

रिटर्निग ऑफिसर प्रमिल कुमार माथुर के अनुसार राजस्थान से राज्यसभा की तीन सीटों के लिए इन्डियन नेशनल कांग्रेस की ओर से केसी वेणुगोपाल और नीरज डांगी प्रत्याशी हैं जबकि भारतीय जनता पार्टी की ओर से राजेन्द्र गहलोत और ओंकार सिंह चुनाव मैदान में हैं।

HIGHLIGHTS

- सुबह 9 बजने के साथ ही शुरू हुई राज्यसभा चुनाव वोटिंग

- सीतापुरा स्थित एक होटल में बाड़ा बंदी में रह रहे भाजपा के विधायक दो बसों में सवार होकर पहुंचे विधानसभा

- कांग्रेस के विधायक दिल्ली रोड स्थित एक होटल से तीन बसों के जरिए पहुंचे विधानसभा

- कांग्रेस ने अपने विधायकों के लिए व्हिप जारी किया

- विधायकों को अपनी पार्टी के पोलिंग एजेंटों को दिखाकर डाला वोट, नियम निर्दलीय विधायकों पर लागू नहीं था

- कांग्रेस प्रत्याशी केसी वेणुगोपाल के लिए मुख्य सचेतक महेश जोशी, मतदान एजेंट ममता भूपेश और मतगणना एजेंट रघु शर्मा को बनाया गया

- कांग्रेस के दूसरे प्रत्याशी नीरज डांगी के लिए पार्टी पोलिंग एजेंट उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी मतदान एजेंट गोविंद सिंह डोटासरा और मतगणना एजेंट प्रताप सिंह खाचरियावास को बनाया गया।

- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समेत कई वरिष्ठ नेता पहुंचे वोट डालने

- माकपा विधायक बलवान पूनिया ने कहा कांग्रेस प्रत्याशियों को दिया वोट

- विधायक राजेन्द्र सिंह गुढ़ा बोले, ‘मैंने अंतरात्मा की आवाज़ पर नीरज डांगी को दिया वोट’