राखी का त्यौहार ना सिर्फ बहन-भाई दोनों के लिए महत्वपर्ण होता है। लेकिन जब भाई या बहन दूर होते हैं और आ पाना मुश्किल होता है तो दिल थोड़ा मायूस जरूर हो जाता है। अगर ऐसे में भाई यदि किसी अपराध के कारण जेल में बंद हो तो राखी के दिन बहन के दिल पर क्या बीतती है यह तो वही जानती है। फिर भी कई बहनें अपने भाइयों को जेल में राखी बांधने जरूर जाती हैं।