29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रामायण पाठ और रुद्राभिषेक के बाद अब राधा अष्टमी मनाएगी Gehlot सरकार

देवस्थान विभाग की ओर से 4 सितंबर को जयपुर के जंतर.मंतर स्थित श्रीबृजनिधि मंदिर में राधाष्टमी महोत्सव का आयोजन करेगा।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rahul Singh

Aug 17, 2022

रामायण पाठ और रुद्राभिषेक के बाद अब राधा अष्टमी मनाएगी Gehlot सरकार

रामायण पाठ और रुद्राभिषेक के बाद अब राधा अष्टमी मनाएगी Gehlot सरकार

जयपुर। देवस्थान विभाग की ओर से 4 सितंबर को जयपुर के जंतर.मंतर स्थित श्रीबृजनिधि मंदिर में राधाष्टमी महोत्सव का आयोजन करेगा। कार्यक्रम की शुरुआत अभिषेक से होगी जबकि समापन भजन संध्या और रूक्मणी विवाह से होगा।

देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत ने प्रदेशवासियों को कृष्ण जन्मोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जन्माष्टमी के 15 दिन बाद राधा अष्टमी का पर्व मनाया जाता है। धर्मग्रंथों में राधा के बिना श्याम की पूजा अधूरी मानी गई है। ऐसे में प्रदेश में खुशहाली और समृद्धता के लिए राधाष्टमी महोत्सव का आयोजन रखा गया है। देवस्थान मंत्री रावत ने बताया कि कार्यक्रम के अनुसार प्रातः 5:15 बजे अभिषेक किया जाएगा। प्रातः 9:15 बजे सहस्त्रानाम के पाठ होंगे और सायं 5:15 से 9:15 तक भजन संध्या और रूक्मणी विवाह का आयोजन होगा। उन्होंने भक्तों से अधिक से अधिक में समारोह में शामिल होने की अपील की।

यह भी पढें - सावन महीने में किसी भी एक दिन जरूर करें ये एक काम, हर तरह की समस्याओं से मिलेगा छुटकारा

गौरतलब है कि देवस्थान विभाग की ओर से व्यापक स्तर पर श्रीमद भागवत कथाएं, रामनवमी पर राम मंदिरों में रामायण पाठ, हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर देवस्थान विभाग के मंदिरों में सुंदरकांड और पवित्र श्रावण मास में 44 मंदिरों में रुद्राभिषेक कार्यक्रम करवा चुका है।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग