
Rang Malhar festiva in jkk
जयपुर।
शहर के चितेरों ने यहां अनोखे ढंग से जवाहर कला केंद्र (jkk) की चतुर्दिक कला दीर्घा (art gallery ) में रंगों की बारिश कर 'रंग-मल्हार उत्सव (Rang Malhar festival) सेलिब्रेट किया। पं. द्वारकाप्रसाद शर्मा आर्ट फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित उत्सव (festival) में शहर के जाने-माने कलाकारों (artists) ने अपनी अभिव्यक्ति के जरिए रंग और ब्रश की मददर से बिजणियां, पंखियां व हाथ के पंखों पर अपनी कलात्मकता का प्रदर्शन किया। इष्टदेव को रिझाने के मकसद से आयोजित होने वाले इस 10वें रंग मल्हार उत्सव (Rang Malhar festival) के तहत शहर के करीब 150 से अधिक कलाकारों ने अलग-अलग विषयों (subjects) को बिजणियों में पिरोया।
कार्यक्रम संयोजक व वरिष्ठ कलाकार विद्या सागर उपाध्याय ने बताया कि उत्सव का मुख्य आयोजन रविवार को जवाहर कला केंद्र की चतुर्दिक आर्ट गैलेरी में किया गया, जहां पर शहर के कलाकारों ने एकजुट होकर अपनी चित्रकारी के जरिए इंद्रधनुषी रंगों को दर्शाया। उन्होंने कहा कि उत्सव के तहत प्रदेश के विभिन्न शहरों में भी कलाकारों ने बीजणियों में कल्पनाओं के रंगों को भरा।
इस दौरान हाथ के पंखों पर कलाकारों ने अपनी भावनाओं को दर्शाया। कलाकार विनय शर्मा (vinay sharma) ने जहां वुडन के बीजणियों में अपनी लेखनी (writing) के काम को दर्शाया, वहीं वरिष्ठ कलाकार शब्बीर हसन काजी ने गंगा-जमुनी संस्कृति (culture) पर आधारित शब्दों को पंखों में उकेरा।
इन कलाकारों (artists) ने भरे रंग
रंग मल्हार (Rang Malhar festival-2019) के तहत युवा कलाकारों में पवन कुमार टांक, श्वेत गोयल, गौरी शंकर, मनीष शर्मा, लाखन सिंह जाट, बिंदू सलूजा सहित वरिष्ठ कलाकारों में डॉ.नाथूलाल वर्मा, समंदर सिंह खंगारोत, हेम सिंह हाड़ा, विनय शर्मा, शब्बीर हसन काजी, विद्यासागर उपाध्याय सहित कई कलाकारों ने अपनी क्रिएटिव सोच को बिजणियां पर दर्शाया।
कार्यक्रम संयोजक व वरिष्ठ कलाकार (artists) विद्या सागर उपाध्याय ने बताया कि उत्सव के दूसरे दिन (second day) इन बिजणियां, पंखियां व हाथ के पंखों को लेकर कलाकार शहर की सैर (city visit) करेंगे। इस दौरान सभी कलाकार शहर के मोन्यूमेंट्स (Monuments) जैसे कि हवामहल (Hawa Mahal), अल्बर्ट हॉल (Albert Hall) आदि जगहों के बाहर भी अपनी इस कला (art) का प्रदर्शन (Display) करेंगे।
Published on:
21 Jul 2019 11:56 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
