यश राज फिल्म्स टैलेंट से कई एक्टर्स जुड़े हैं। कई एक्टर्स ने इस टैलेंट एजेंसी से अपने करियर की शुरुआत की है। कुछ दिनों पहले परिणीति चोपड़ा ने इस टैलेंट एजेंसी से अपना बॉन्ड तोड़ा है और अब परिणीति के बाद रणवीर सिंह ने भी इस टैलेंट एजेंसी को छोड़ दिया है।
जयपुर / यश राज फिल्म्स टैलेंट से कई एक्टर्स जुड़े हैं। कई एक्टर्स ने इस टैलेंट एजेंसी से अपने करियर की शुरुआत की है। कुछ दिनों पहले परिणीति चोपड़ा ने इस टैलेंट एजेंसी से अपना बॉन्ड तोड़ा है और अब परिणीति के बाद रणवीर सिंह ने भी इस टैलेंट एजेंसी को छोड़ दिया है। हालांकि ये गुस्से में या किसी विवाद की वजह से नहीं हुआ है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक रणवीर और आदित्य चोपड़ा जो यश राज फिल्म्स के मालिक हैं, उनके बीच सब ठीक है। बता दें कि रणवीर ने यश राज फिल्म्स की रॉमेंटिक कॉमेडी फिल्म बैंड बाजा बारात से ही बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में रणवीर के साथ अनुष्का शर्मा लीड रोल में थीं और यह सुपरहिट फिल्म थी। रिपोर्ट के मुताबिक यश राज फिल्स का रणवीर के साथ रिश्ता पहले जैसा ही रहेगा। आदित्य और रणवीर के साथ बीच वही बॉन्ड रहेगा ।