
बलात्कार के मामले में तीन साल से फरार चल रहा इनामी आरोपी गिरफ्तार
जयपुर। सांगानेर थाना पुलिस ने बलात्कार के मामले में तीन साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के उपर पांच हजार रुपए का इनाम रखा हुआ था।
डीसीपी (पूर्व) ज्ञानचन्द यादव ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी राजेश दतवास निवाई टोंक का रहने वाला है। डीसीपी ने बताया कि 6 मई 2021 को परिवादिया ने जवाहर सर्किल थाने में मामला दर्ज करवाया ता। जिसमें बताया कि उसके साथ राजेश मीणा और उसके दोस्त ने अपने कमरे में ले जाकर चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर मेरे साथ गलत काम किया और फोटो और वीडियो बना लिया। पीड़िता ने बताया कि जब वह होश में आई तो राजेश ने उसके साथ मारपीट की और फोटो वायरल नहीं करने के नाम पर पांच लाख रुपए ले लिए। डीसीपी ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए हैड कांस्टेबल सूरजमल और कांस्टेबल केदारमल, मुकेश कुमार को आरोपी के आने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस ने आरोपी राजेश को दबोच लिया।
Published on:
06 Jun 2023 06:34 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
