11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RAS Mains Exam: पहले दिन अभ्यर्थियों में दिखा उत्साह, एक सेंटर पर जायजा लेने पहुंचे नए अध्यक्ष साहू

RAS Mains Exam 2024: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा आयोजित राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) मुख्य परीक्षा-2024 के पहले दिन अभ्यर्थियों में उत्साह देखा गया।

2 min read
Google source verification
RAS Main Exam

परीक्षा सेंटर के बाहर अभ्यर्थी, फोटो- राजस्थान पत्रिका

RAS Mains Exam 2024: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा आयोजित राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) मुख्य परीक्षा-2024 के पहले दिन अभ्यर्थियों में उत्साह देखा गया। यह परीक्षा 17 और 18 जून को अजमेर के 29 और जयपुर के 48 केंद्रों पर चार पारियों में आयोजित की जा रही है। पहले दिन सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक सामान्य अध्ययन (पेपर-1) की परीक्षा में 84.44% अभ्यर्थियों की उपस्थिति दर्ज की गई।

बता दें, परीक्षा के लिए कुल 21,542 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 18,189 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अजमेर में 9,128 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 7,614 (83.41%) और जयपुर में 12,414 में से 10,575 (85.19%) अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया।

प्रारंभिक परीक्षा में 3.75 लाख से अधिक अभ्यर्थियों में से 21,539 ने मुख्य परीक्षा के लिए क्वालिफाई किया था। हालांकि, 1,680 अभ्यर्थी 10% से अधिक प्रश्नों का उत्तर न देने के कारण अयोग्य घोषित हुए, जबकि दो अभ्यर्थियों का परिणाम न्यायालय में याचिका के कारण रोका गया है।

परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों में उत्साह

परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों का जोश देखते बनता था। जयपुर के राजकीय महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में बूंदी से आए शरद, जिनका हाल ही में एक्सीडेंट के कारण हाथ फ्रैक्चर हुआ था, प्लास्टर के साथ परीक्षा देने पहुंचे। मेडिकल दस्तावेजों की जांच के बाद उन्हें प्रवेश मिला।

वहीं, अजमेर में एक दिव्यांग अभ्यर्थी को परिजन गोद में लेकर केंद्र तक लाए। कोटपूतली-बहरोड़ से आए रतनलाल ने बताया कि परीक्षा स्थगित होने की अफवाहों से पढ़ाई प्रभावित हुई, लेकिन उनकी तैयारी अच्छी है। यह उनका दूसरा प्रयास है।

सुरक्षा और अनुशासन के कड़े इंतजाम

परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा और अनुशासन के कड़े इंतजाम किए गए थे। उड़नदस्तों, सीसीटीवी कैमरों और मेडिकल सहायता की व्यवस्था प्रभावी रही। आरपीएससी के नवनियुक्त अध्यक्ष उत्कल रंजन साहू और सचिव रामनिवास मेहता ने अजमेर के एक केंद्र का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सुबह 8 बजे के बाद देर से पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं दिया गया।

दो पारियों में आयोजित हो रही परीक्षा

गौरतलब है कि परीक्षा दो पारियों में आयोजित हो रही है, सुबह 9 से 12 बजे और दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक। इस भर्ती में मूल रूप से 733 पद थे, जिन्हें 17 फरवरी 2025 को बढ़ाकर 1,096 कर दिया गया, जिसमें 428 राज्य सेवा और 668 अधीनस्थ सेवा के पद शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : RAS Mains: हाईकोर्ट में सुनवाई टली, आरएएस भर्ती की मुख्य परीक्षा आज से, अजमेर और जयपुर के 77 केंद्रों पर एग्जाम