21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Politics of Rajasthan: नेता प्रतिपक्ष राठौड़ बोले, 25 हजार करोड़ की जांच हो तो सामने आएंगे चौंकाने वाले नाम

Politics of Rajasthan: राजस्थान में पहली बार डीओआईटी विभाग में भ्रष्टाचार के तांडव को देखा। पहली बार सचिवालय ने नोट उगले, सोना उगला।

less than 1 minute read
Google source verification
Politics of Rajasthan

Politics of Rajasthan

Politics of Rajasthan: जयपुर/अजमेर. नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने सीएम अशोक गहलोत के ओबीसी आरक्षण को रिव्यू कर 21 से बढ़ाकर 27 प्रतिशत करने के प्रयासों पर तंज कसा है। राठौड़ ने कहा कि इसका अधिकार संविधान के अनुच्छेद 340 में ओबीसी कमीशन को है, लेकिन राजस्थान में गहलोत सरकार कमीशन तो पूरा बना देती। राठौड़ ने अजमेर में राजपूत समाज की ओर से सोमवार को आयोजित महाराणा प्रताप जयंती समारोह में यह बात कही। कमीशन में भंवरू खां को चेयरमैन बना रखा है, लेकिन, कमीशन का पूरा गठन नहीं हुआ है। ऐसे में आरक्षण कैसे बढ़ेगा? सीएम यह तो समझाएं। कभी एससी-एसटी, कभी ईडब्ल्यूएस की बात की जा रही है।

यह भी पढ़ें:'गुर्जर बलिदान दिवस' आंदोलन में मारे गए 73 लोगों को कर रहे हैं याद

सचिवालय ने नोट उगले, सोना उगला

राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में पहली बार डीओआईटी विभाग में भ्रष्टाचार के तांडव को देखा। पहली बार सचिवालय ने नोट उगले, सोना उगला। उन्होंने कहा कि साढ़े चार साल के कार्यकाल में 25 हजार करोड़ के काम हुए हैं, इस विभाग में कितना भ्रष्टाचार हुआ होगा, इसकी जांच होनी चाहिए, कई बड़े चेहरे सामने आएंगे।

यह भी पढ़ें: 10 लाख परिवारों को 29 दिनों में इन 10 बड़ी योजनाओं में मिला फायदा